विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

देश के लिए गर्व का पल, चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, पीएम मोदी ने लहराया तिरंगा

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल भी मौके पर मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने इस ब्रिज को बनाने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज का किया उद्घाटन
श्रीनगर:

पीएम मोदी ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने यहां तिरंगा भी फहराया. इस मौके पर पीएम मोदी ने इस ब्रिज को बनाने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात की.चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर सूबे के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. इस उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी सौगात देने जा रहे हैं. इसमें माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना (Vande Bharat Train Inauguration) भी शामिल है. इन ट्रेनों के चलने से  कटरा और श्रीनगर के बीच के यात्रा में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा.

आपको बता दें कि चिनाब ब्रिज, जो अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, समुद्र तल से 359 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर मौजूद है. यह हमारे इंजीनियरों की मेहनत और राष्ट्र के संकल्प का प्रतीक है. यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है. जो न केवल जमीन बल्कि सपनों को भी जोड़ता है,कश्मीर घाटी को अभूतपूर्व रूप से जोड़ने वाला यह रेल मार्ग हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ एक नया कीर्तिस्तंभ है. सलाल डैम के निकट चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है. इसका मुख्य आर्च 467 मीटर लंबा है और यह 266 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं को झेल सकता है.

ये ब्रिज ऊंचाई में यह एफिल टावर से बड़ा है और समुद्र तल से रेल पटरी तक, यह कुतुब मीनार से लगभग पांच गुना ऊंचा है. इस अद्भुत ब्रिज के निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ. पहली बार भारतीय रेल द्वारा ब्रिज में एक खास केबल क्रेन सिस्टम लगाया गया, जिससे 915 मीटर चौड़ी खाई को पार करने के लिए दो बड़े केबल कार और 100 मीटर से ऊंचे पाइलन लगाए गए हैं.

कटरा से श्रीनगर के बीच छोटे-बड़े 843 ब्रिज, 6 सुरंगें

कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के बीच में 25 स्टेशन आएंगे. इस पूरे रूट पर करीब 843 छोटे-बड़े ब्रिज और 6 सुरंगें पड़ेंगी. जिसमें एक सुरंग टी-50 करीब 12 कमी. लंबी है. इसी रूट पर चिनाब ब्रिज है, जो कि पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com