विज्ञापन
20 days ago

Breaking News Live Updates: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विक्रमगढ़ में पुलिस ने 111 करोड़ रुपये हड़पने की कोशिश करने वाले स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जाली दस्तावेज जमा करके 111 करोड़ रुपये हड़पने की स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष की कोशिश को सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक के सतर्क अधिकारियों ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नीलेश उर्फ ​​पिंका रमेश पडवाले विक्रमगढ़ नगर पंचायत का अध्यक्ष है, और वह ओ वी कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी मालिक है. उन्होंने बताया कि उसे शुक्रवार को पड़ोसी ठाणे से गिरफ्तार किया गया.

Breaking News Live Updates:

एयर इंडिया ने दिया अपडेट

एयर इंडिया ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "अपने 90% से ज्यादा ऑपरेटिंग A320 फैमिली एयरक्राफ्ट को रीसेट करने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिन पर EASA और एयरबस की सॉफ्टवेयर रीअलाइनमेंट की जरूरत का असर पड़ा था. हमें उम्मीद है कि हम EASA की तय टाइमलाइन के अंदर पूरे फ्लीट को कवर कर लेंगे और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी रहेगी. इस मौके पर, हमारे इंजीनियरिंग और ग्राउंड साथियों ने चौबीसों घंटे काम किया ताकि कोई कैंसलेशन न हो और पूरे नेटवर्क में हमारे शेड्यूल की इंटीग्रिटी पर कम से कम असर पड़े. हम अपने मेहमानों को उनके सब्र और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं और हमारे साथ फ्लाइट लेने वालों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर फ़्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक करते रहें या हमारे 24×7 कॉल सेंटर 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क करें.

रूस की 'चांदी' ही चांदी, 770 टन का खजाना हाथ लगा, शुरू होगा खनन

रूस को अपने पूर्वी क्षेत्र में चाँदी के दो बड़े भंडार मिले हैं. रशियन फेडरल एजेंसी फॉर सबसॉइल यूज (Rosnedra) ने शनिवार को इस बड़ी खोज के बारे में बताया. यह खोज रूस के खनिज भंडार को और मजबूत करेगी.एजेंसी के अनुसार, ये दोनों भंडार रूस के दो अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं, जिनकी अनुमानित चांदी की मात्रा काफी ज्यादा है. उंगुरस्कोये भंडार जो जबायकाल्स्की क्राय में मौजूद है, वहां अनुमानित भंडार 699.6 टन चाँदी और मगदान ओब्लास्ट में मौजूद केगाली में अनुमानित भंडार 70.5 टन चांदी का है.

GDP ग्रोथ: भारत की दुनिया में सबसे तेज रफ्तार, अमेरिकी टैरिफ का असर नहीं, चीन, जापान भी पीछे..

भारतीय अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 8.2% दर्ज की गई है. यह ग्रोथ न केवल उम्मीदों से बेहतर है, बल्कि भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में बनाती है. पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में विकास दर 5.6% थी, जिसके मुकाबले 8.2% की यह तेजी साफतौर से भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वापसी को दर्शाती है.

भारत 2047 में एक महाशक्ति होगा जिसमें अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी का बड़ा योगदान होगा: सोमनाथ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ ने कहा कि 2047 का विकसित भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा जिसमें अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी और विनिर्माण क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा. सोमनाथ ने शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71 वें अधिवेशन का उदघाटन करते हुए कहा, ‘‘भारत 2047 में एक महाशक्ति होगा और दुनिया में अंतरिक्ष प्राद्यौगिकी और विनिर्माण क्षेत्र में प्रमुख आपूर्तिकर्ता होगा.’’

इसरो के पूर्व प्रमुख ने कहा कि विज्ञान और अध्यात्म सह अस्तित्व में रह सकते हैं जैसे आस्था और वास्तविकता एक दूसरे के पूरक हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने गणित, खगोलविज्ञान, धातु विज्ञान, वास्तुकला और चिकित्सा क्षेत्र में अन्वेषण किया तथा हमारे आध्यात्मिक विषय में आधुनिक विज्ञान की अंतर्दृष्टि निहित है.

दिल्ली ब्लास्ट मामला: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल को जारी किया नोटिस

दिल्ली ब्लास्ट मामला में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी किया है और उनसे विदेश से पढ़ कर आए डॉक्टरों की जानकारी मांगी है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, UAE, और चीन से MBBS करके आए डॉक्टर्स की जानकारी मांगी गई है. 

जैसलमेर–दिल्ली के बीच नई जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज होगी शुरुआत

जैसलमेर–दिल्ली के बीच नई जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज से शुरुआत होगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और  गजेन्द्र सिंह शेखावत सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे . 

इस रेल कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों की आवागमन सुविधा में बड़ा सुधार आएगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी.

शहादरा में 27 साल के गगन नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या

शहादरा में 27 साल के गगन नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक पर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. एक हमलावर को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. मृतक और हमलावरों का पहले से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी को लेकर सभी बातचीत करने आए थे.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, धौला कुआं इलाके के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.

दिल्ली से मुंबई अदालतों में AQI: जहरीली हवा पर जादू की छड़ी से लेकर ज्वालामुखी तक सब कुछ जानिए

पूरा देश इस समय जहरीली हवा से परेशान है. आलम ये है कि देश की अदालतों में भी ये पहुंच चुका है. AQI की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट तक में सुनवाई चल रही है. 27 नवंबर को तो कोर्ट ने यहां तक कह दिया था कि अधिकारी महानगर में वायु प्रदूषण के लिए इथोपिया में ज्वालामुखी फटने से उठी राख को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. AQI उससे बहुत पहले से ही खराब है.

पुणे SBI हाई वैल्‍यू कार लोन मामले का भंडाफोड़, लग्‍जरी कारें जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुंबई जोनल ऑफिस ने 25 और 26 नवंबर 2025 को पुणे में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 स्थानों पर छापेमारी की है. यह सर्च ऑपरेशन PMLA के तहत किया गया, जिसमें लोन लेने वाले, कार डीलर्स और एसबीआई के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के ठिकानों को शामिल किया गया था. पूरा मामला एसबीआई पुणे में हुए हाई-वैल्यू कार लोन फ्रॉड से जुड़ा है. ईडी ने यह जांच सीबीआई, ACB पुणे और शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के आधार पर शुरू की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com