नए साल की पहली सुबह देशभर के धार्मिक स्थलों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. लोग नए साल की शुरुआत ईश्वर के दर्शन और आशीर्वाद के साथ करना चाहते थे. कई जगहों पर विशेष पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर शांति, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, अमृतसर और अन्य शहरों के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. सोशल मीडिया पर भी धार्मिक स्थलों की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. नए साल के पहले दिन आस्था और उत्साह का संगम देखने को मिला.
Breaking News Live Updates:
नए साल के जश्न के बीच स्विट्जलैंड के लग्जरी बार में बड़ा धमाका
नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट में धमाके की खबर सामने आई है. इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. स्विस पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया धमाका किस कारण से हुआ है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की बात कही है.

नए साल पर साईं बाबा की शरण में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए इस साल भी नए साल का स्वागत शिरडी में साईं बाबा के चरणों में किया. अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंचे चौहान ने 31st की रात साईं बाबा की समाधी के दर्शन किए.
दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खेती एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जो पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है, जिसके कारण किसान अक्सर संकट में रहता है. हालांकि, उन्होंने सकारात्मक पक्ष रखते हुए बताया कि कुछ क्षेत्रों में किसानों की आय में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
ऋषिकेश के घनी आबादी क्षेत्र में भालू की चहलकदमी से लोगों में दहशत
बीती रात से ऋषिकेश के श्यामपुर के घनी आबादी क्षेत्र में भालू की चहलकदमी देखी गई. इससे लोग परेशान हैं. 31 दिसम्बर में सीसीटीवी फुटेज में सामने आया जब एक घर की चारदीवारी फांद कर भालू घर में घुसा उसके बाद कई जगह इस भालू को घूमते हुए देखा गया. लोगों में शहरी क्षेत्र में भालू के आ जाने से दहशत बनी हुई हैं. वन विभाग को गश्त बढ़ाने के लिए बोला गया है. आस-पास के राजा जी पार्क के जंगलों से भटक कर भालू आबादी छेत्र में पहुंच गया है.
