विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

VIDEO: पीएम मोदी बीजेपी के 91 साल के नेता को रैली में आम लोगों के साथ बैठा देखकर भावुक हुए

Rajasthan Elections: पीएम मोदी ने 91 साल के बीजेपी नेता श्रीधरम चंद देरासरिया को पहचान लिया, देरासरिया कई दशकों से पार्टी के साथ काम कर रहे हैं

VIDEO: पीएम मोदी बीजेपी के 91 साल के नेता को रैली में आम लोगों के साथ बैठा देखकर भावुक हुए
पीएम मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए देवगढ़ में अपनी अंतिम रैली की.
नई दिल्ली:

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के देवगढ़ में अपनी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने 91 साल के बीजेपी (BJP) नेता श्रीधरम चंद देरासरिया को पहचान लिया. वे आम दर्शकों के साथ भी बैठे थे. देरासरिया दशकों से बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी मंच से देरासरिया को देखकर भावुक हो गए. 

पीएम मोदी ने कहा कि, ''आज जब मैंने इस सभा में श्रद्धेय देरासरिया जी को देखा.. इस आयु में शायद जीवन के छह दशक देरासरिया जी ने इस विचार के लिए खफा दिए. और एक कार्यकर्ता के रूप में नीचे बैठकर हम सबको आशीर्वाद दे रहे हैं.'' 

पीएम ने कहा कि, ''राजस्थान के चुनाव प्रचार का यह आखिरी दिन और मेरा यह आखिरी कार्यक्रम और पूरे अभियान को आज चार चांद लग गए जब देरासरिया जी का आशीर्वाद मिला.''  

बीजेपी ने एक्स पर पीएम मोदी के संबोधन का वीडियो पोस्ट किया. बीजेपी ने लिखा-   ''हजारों की भीड़ में भी अपनों को पहचान लेते हैं पीएम मोदी! देवगढ़, राजस्थान की जनसभा में 91 वर्षीय वरिष्ठ कार्यकर्ता देरासरिया जी को देख भावुक हुए पीएम मोदी.''

एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को पहचान लेने वाले प्रधानमंत्री के इस भाव की सभी ने सराहना की.

दूसरी तरफ यह भी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अपने कद्दावर नेता राजेश पायलट के बेटे के साथ कैसा व्यवहार करती है, सिर्फ इसलिए क्योंकि दिवंगत राजेश पायलट हमेशा नेहरू-गांधी परिवार की श्रेष्ठता को स्वीकार नहीं करते रहे थे. इस बात का पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जिक्र किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com