
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के भावनगर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया. इस विवाह समारोह का आयोजन एक फाउंडेशन द्वारा जवाहर मैदान में कराया गया था. इस सामूहिक विवाह समारोह में कुल 551 लड़कियों की शादी कराई गई. जिन लड़कियों की इस समारोह में शादी कराई गई उन सभी के पिता का निधन पहले ही हो चुका है.
Live: PM Shri @narendramodi attends mass wedding ceremony – 'Papa Ni Pari' Lagnotsav 2022, at Bhavnagar, Gujarat https://t.co/c0PJ3oQqM3
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 6, 2022
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi attends mass wedding ceremony – 'Papa Ni Pari' Lagnotsav 2022, in Bhavnagar https://t.co/Bwt1tD7FMw pic.twitter.com/4tjrf6Q9iy
— ANI (@ANI) November 6, 2022
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives in Bhavnagar to attend mass wedding ceremony – 'Papa Ni Pari' Lagnotsav 2022 pic.twitter.com/nRoH4Nx3I6
— ANI (@ANI) November 6, 2022
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने नवविवाहितों से आग्रह किया कि वे घर पहुंचने के बाद रिश्तेदारों के दबाव में एक अलग शादी समारोह आयोजित न करें. साथ ही इसके बजाय अपने बच्चों के लिए उन पैसे को बचाएं, जो आप एक बार फिर समारोह का आयोजन करके खर्च करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर थे जहां दिसंबर में विधानसभा चुनाव होंगे.
इस समारोह में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने गुजरात में एक रैली को भी संबोधित किया था. पीएम मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर "मैंने बनाया यह गुजरात" का नारा दिया. पीएम मोदी ने यह नारा गुजराती भाषा में लॉन्च किया है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से आती है, यह गुजरात मैंने बनाया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आ गुजरात, मैं बनाव्यू छे ( ये गुजरात मैंने बनाया है), इसके बाद उन्होंने रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा.
उन्होंने कहा कि जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा.दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी. मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने आया हूं. मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं चुनाव प्रचार के लिए जितना संभव है, आपको उतना समय देने को तैयार हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं