पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है-सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास. दुनिया के अन्य देश भी हमारे इस सोच का अनुसरण कर रहे हैं. हम जाति या मजहब के आधार पर टिकट नहीं देते. किस जाति/संप्रदाय का कितना वोट मिलेगा, सबको इसे आगे सोचने और सभी वर्गों के विकास के बारे में सोचने की जरूरत है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव वाले राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है. बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. प्रधानमंत्री ने यह विचार न्यूज एजेंसी ANI की स्मिता प्रकाश के साथ पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों सहित अन्य समसामयिक मुद्दों पर मुद्दों पर बातचीत के दौरान व्यक्त किए.
विपक्ष के इस आरोप कि बीजेपी क्षेत्रीय आकांक्षाओं का सम्मान नहीं करती का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा मानना है कि देश की प्रगति के लिए सभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना होगा. मैं भी एक सीएम था और राज्यों की आकांक्षाओं को समझता था. पहले भारत आने वाले नेता केवल दिल्ली जाते थे लेकिन पीएम के तौर पर मैं उन्हें अलग राज्यों में ले गया. ' लखीमपुरी खीरी मामले और अपने मंत्री पर लगे आरोप को लेकर पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी कमेटी बनाना चाहता था, राज्य सरकार ने उसके लिए सहमति दी. राज्य सरकार इस मसले में पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी में भी परिवारवाद के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद राजनीति में ये नहीं है कि एक ही परिवार के कई लोग राजनीति में आएं और चुनाव जीतें. परिवारवाद वो है, जब किसी पार्टी के अध्यक्ष का पुत्र या पुत्री ही अध्यक्ष बने. कोषाध्यक्ष बने और अन्य तमाम महत्वपूर्ण पद संभाले. उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी से यूपी में मुकाबले के सवाल पर कहा कि हमने पहले भी दो लड़कों की जोड़ी देखी है. बुआ-बबुआ की जोड़ी देखी है. लेकिन यूपी की जनता ने 2014, 2017 और 2019 में हमारे पक्ष में लगातार जनादेश दिया है.
बीजेपी ने जय और पराजय दोनों देखा है, हम चुनाव हार-हार कर जीत रहे हैंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) ने ANI से कहा
- NDTV India (@ndtvindia) February 9, 2022
पूरी ख़बरः https://t.co/NlPEjhjIQJ pic.twitter.com/2dM0WBV6dI
ये चुनाव हमारे कार्य, हमारी नीतियों और हमारे नीयत का हैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) ने ANI से कहा
- NDTV India (@ndtvindia) February 9, 2022
पूरी ख़बरः https://t.co/NlPEjhjIQJ pic.twitter.com/dZIeYgaiLD