
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर भारतीय संविधान को तहस-नहस करने का आरोप लगाया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा- हकीकत का गला घोंटा जा रहा है
लोकतांत्रिक संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से कब्जा करने की कोशिश
बेंगलुरु में बीआर आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
मोदी और आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा, ‘‘हिटलर नाम का एक शख्स था और उसने एक बार लिखा - हकीकत पर बहुत मजबूत पकड़ रखो ताकि आप किसी भी वक्त इसका गला घोंट सको. आज हमारे चारों ओर यही हो रहा है. हकीकत का गला घोंटा जा रहा है.’’ राहुल ने कहा कि मोदी और आरएसएस चाहते हैं कि भारत अपनी आवाज ‘सरेंडर’ कर दे.
कर्नाटक सरकार की ओर से यहां आयोजित तीन दिवसीय बीआर आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में राहुल ने कहा, ‘‘उनका मकसद भारतीय संविधान को तहस-नहस करना है, जो हमें श्री आंबेडकर की ओर से दिया गया था. वही मकसद है, श्री आंबेडकर की ओर से हमें दिए गए संविधान को तहस-नहस करना.’’ राहुल ने कहा कि भारत ने अपनी आजादी इसलिए गंवाई थी, क्योंकि जब अंग्रेज जब इसकी सरजमीं पर आए तो लाखों-करोड़ों लोग चुप रहे और अंग्रेजों को ऐसे सारे काम करने दिए जिनमें उन्हें आनंद आता था, क्योंकि वे शक्तिशाली थे.
वीडियो - बीजेपी और आरएसएस किसान विरोधी
राहुल ने कहा, ‘‘आज ठीक वैसी ही चीजें हो रही हैं. जब पत्रकार अपनी आंखों के सामने हो रही हिंसा के बारे में नहीं लिखता है, जब किसी जज पर कोई फैसला देने के लिए दबाव बनाया जाता है......ठीक वही सारी चीजें हो रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की आजादी अंग्रेजों ने यूं ही नहीं ले ली. कुछ भारतीयों ने उन्हें यह सौंप दी थी......हमने अपनी आवाज खो दी, क्योंकि हमने इसे ‘सरेंडर’ कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और आरएसएस यही चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भारत अपनी आवाज ‘सरेंडर’ कर दे.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं