PM Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि कल से देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू हो रहा है. आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे. देश में कल से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'जीएसटी बचत उत्सव' से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा. पीएम मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. साथ ही कहा कि कई चीजें और सेवाएं या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को और तेज करेंगे और कारोबार को आसान बनाएंगे. साथ ही कहा कि यह हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आपने 2014 में हमें अवसर दिया तो हमने जनहित में, देश हित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बताना. हमने हर स्टेक होल्डर की, हर राज्य की शंका का समाधान किया. सभी को साथ लेकर ही आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म संभव हो पाया.
PM Modi Address To Nation LIVE Update...
गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं... PM मोदी ने GST बचत उत्सव की घोषणा कर गिनाए फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर राज्य भारत के विकास की यात्रा का समान साझेदार होगा. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी स्वदेशी आंदोलन में शामिल होने की अपील की.

'जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा': पीएम मोदी
🔴 #BREAKING | 'जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा': पीएम मोदी #PMModi | #GST pic.twitter.com/aZju9FzSeE
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2025
'नागरिक देवो भव' के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हम 'नागरिक देवो भव' के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसकी झलक हमें अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों में दिखाई दे रही है. अगर आयकर छूट और जीएसटी छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूँ, यह बचत उत्सव है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...We are moving forward by following the mantra of 'Nagrik Devo Bhava' and we can see its reflection in the next generation's GST reforms. If we combine the income tax exemption and the GST exemption, the decisions made in one year… pic.twitter.com/XdkoE8YX1p
— ANI (@ANI) September 21, 2025
पीएम मोदी ने आयकर छूट और जीएसटी सुधारों को बताया ‘डबल बोनांजा’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट और जीएसटी सुधारों का हवाला दिया. साथ ही अपने संबोधन के दौरान कहा कि इसे गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए ‘डबल बोनांजा’ बताया.
आयकर छूट बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ की बचत: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आयकर छूट सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.
जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% अब 5% टैक्स स्लैब में: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. इसका मतलब है कि रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें सस्ती हो जाएंगी. खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई चीजें और सेवाएं या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "In the new form, there will now be only 5% and 18% tax slabs. This means that most everyday items will become cheaper. Food items, medicines, soap, brush, paste, health and life insurance, many such goods and services will either be… pic.twitter.com/8XGMI3YpBW
— ANI (@ANI) September 21, 2025
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी देश को कर रहे हैं संबोधित
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2025
Thread में पढ़िए पीएम के संबोधन की बड़ी बातें #PMModi pic.twitter.com/PeuPDILDhN
PM मोदी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, आप भी सुनिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे याद है, 2014 में जब देश ने मुझे प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस शुरुआती दौर का एक दिलचस्प वाकया एक विदेशी अखबार में छपा था. उसमें एक कंपनी की मुश्किलों का जिक्र था. कंपनी का कहना था कि अगर उसे अपना माल बेंगलुरु से 570 किलोमीटर दूर हैदराबाद भेजना हो, तो यह इतना मुश्किल होगा कि उन्होंने इस पर विचार किया और कहा कि वे चाहेंगे कि कंपनी पहले बेंगलुरु से अपना माल यूरोप भेजे और फिर वही माल यूरोप से हैदराबाद भेजे. उस समय टैक्स और टोल की जटिलताओं के कारण यही स्थिति थी... उस समय, लाखों देशवासियों के साथ-साथ ऐसी लाखों कंपनियों को भी तरह-तरह के टैक्स के जाल में रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था. एक शहर से दूसरे शहर सामान पहुंचाने में जो बढ़ा हुआ खर्च होता था, उसका बोझ गरीब जनता पर पड़ता था, और आप जैसे ग्राहकों पर भी पड़ता था. देश को इस स्थिति से मुक्त कराना जरूरी था."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I remember, in 2014, when the country entrusted me with the responsibility of Prime Minister, an interesting incident was published in a foreign newspaper during that initial period. It described the difficulties of a company. The… pic.twitter.com/ibbirPRnyK
— ANI (@ANI) September 21, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन LIVE
🔴#WATCH | प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन LIVE https://t.co/WQeqQuQ0dm
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2025
जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की विकास गाथा को गति देंगे.
कल से देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू हो रहा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू हो रहा है. आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे. उन्होंने कहा कि 'जीएसटी बचत उत्सव' से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "From tomorrow in the nation, 'GST Bachat Utsav' will commence. Your savings will increase and you will be able to buy your favourite things...'GST Bachat Utsav' will benefit all sections of the society..."
— ANI (@ANI) September 21, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/iZcBa0bSM4
देश हित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाय: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आपने 2014 में हमें अवसर दिया तो जनहित में देश हित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया. हमने हर स्टेक होल्डर की, हर राज्य की शंका का समाधान किया. सभी को साथ लेकर ही आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म संभव हो पाया.
जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को और तेज करेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को और तेज करेंगे और कारोबार को आसान बनाएंगे. साथ ही कहा कि यह हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर चल रहा है: गुलाम अली खटाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी आज देश को खुशखबरी देंगे. भाजपा नेता खटाना ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. मैं बताना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में देश विकास के पथ पर है. हमारी अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से चौथे नंबर पर आ गई है. उन्होंने हमारे देश के स्टार्ट-अप क्षेत्र को मजबूती दी है और इसके लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए."
नोटबंदी, लॉकडाउन... PM मोदी के देश के नाम संबोधन
पीएम मोदी ने पहले भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं, जैसे 2016 में नोटबंदी या 2019 में भारत द्वारा ‘उपग्रह विध्वंसक प्रक्षेपास्त्र’ का सफल परीक्षण शामिल है. इस परीक्षण से भारत इस तरह की क्षमता रखने वाले विशिष्ट देशों के समूह में शामिल हो गया था. उन्होंने 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद भी अपने संबोधनों के माध्यम से लोगों से सीधे संपर्क किया, उन्हें लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी, सुझाव दिए या देश और दुनिया को प्रभावित करने वाले सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकटों में से एक से निपटने के लिए सरकार के उपायों पर प्रकाश डाला.
PM मोदी का कब-कब देश के नाम संबोधन
15 अगस्त को लाल किले से PM मोदी ने किया था ऐलान
15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि सरकार नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रही है. ये रिफॉर्म्स दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे. सामान्य मानवीय जरूरत के सामान पर टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे.
देश के संबोधन में क्या बोलेंगे PM मोदी
देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की बदली हुई दरें 22 सितंबर को लागू हो जाएंगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री किस बारे में बात करेंगे, अभी यह सार्वजनिक नहीं है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जीएसटी 2.0 सुधारों पर बोल सकते हैं. ऐसी भी अटकलें हैं कि प्रधानमंत्री 'स्वदेशी' का उपयोग करने और 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने के सरकार के आह्वान को भी दोहरा सकते हैं.