हल्द्वानी में एक मार्मिक और सिस्टम को आईना दिखाने वाली घटना सामने आई है. यहां आर्थिक तंगी के कारण एक बहन को अपने भाई का शव टैक्सी की छत पर बांधकर गांव ले जाना पड़ा. पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग निवासी शिवानी और उसका 20 वर्षीय भाई अभिषेक, हल्द्वानी की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. शुक्रवार को सिर दर्द की शिकायत के बाद अभिषेक कंपनी से छुट्टी लेकर कमरे में चला गया.
शाम को उसकी बहन जब उसे बुलाने पहुंची, तो वह कमरे में नहीं मिला. बाद में अभिषेक का शव जंगल में स्कूटी के साथ संदिग्ध हालात में मिला. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, और एंबुलेंस का खर्चा वहन करने में असमर्थ होने के कारण बहन को यह कदम उठाना पड़ा. इसके बाद वह शव हल्द्वानी के पोस्टमार्टम हाउस से पिथौरागढ़ के बेरीनाग अपने गांव टैक्सी की छत में बांधकर ले गई.
इस घटना ने समाज और प्रशासन की जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं