दिल्ली के पीतमपुरा में रविवार रात बदमाशों ने एक जौहरी और उसके नौकर को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश इनका बैग छीन कर ले गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पीतमपुरा:
दिल्ली के पीतमपुरा में रविवार रात बदमाशों ने एक जौहरी और उसके नौकर को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश इनका बैग छीन कर ले गए जिसमें कीमती गहने और हजारों रुपये कैश था। गोली चलने के बाद पूरे मार्केट में अफरातफरी मच गई और बदमाश वहां से भाग निकले। जौहरी और उसके नौकर दोनों को रोहिणी के सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूटे गए गहनों की कीमत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। बदमाश फरार हैं और उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौर्या इनक्लेव पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीतमपुरा, जौहरी, गोली मारी, बैग, छीना