विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

जवानों के लिए "पिटाई" शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए : राहुल गांधी के बयान पर जयशंकर ने जताया ऐतराज

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस विवाद पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा में जवाब दिया है. जयशंकर ने जोर देकर कहा है कि  भारतीय सेना के लिए पिटाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. हमारी सेना इस प्रकार की भाषा डिजर्व नहीं करती. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन सीमा विवाद पर लोकसभा में दिया जवाब.

नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  के तवांग सेक्टर में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से दिए गए एक बयान पर सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस विवाद पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा में जवाब दिया है. जयशंकर ने जोर देकर कहा है कि  भारतीय सेना के लिए पिटाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. हमारी सेना इस प्रकार की भाषा डिजर्व नहीं करती. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'मैंने सुना है कि कुछ लोग मेरी समझदारी पर सवाल उठा रहे हैं.  जब पता चलता है कि ये सुझाव कहा से आ रहा है, मैं सिर्फ सम्मान में झुक सकता हूं. लेकिन, जवानों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निशाने पर नहीं लेना चाहिए. हमारे जवान तो 13000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे हैं. उनके लिए पिटाई जैसे शब्द का इस्तेमाल करना ठीक नहीं. उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.' 

राहुल ने सरकार पर इस मुद्दे पर उदासीन होने का आरोप लगाया था, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'अगर हम चीन के प्रति उदासीन होते तो सीमा पर सेना क्यों भेजते? अगर हम उदासीन होते तो डी-एस्केलेशन और डिसइंगेजमेंट की बात क्यों करते? हम क्यों कहते कि हमारे चीन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हैं.'  जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक विरोध किया जा सकता है, विचार भी अलग रह सकते हैं, लेकिन सेना का अपमान नहीं करना चाहिए. 

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते वक्त राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर विस्तार से बात की थी. उन्होंने साफ कहा था कि भारत सरकार सो रही है और चीन लगातार आक्रमक नीति अपना रहा है. उन्होंने बोला कि चीन के मामले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं. 

तवांग में क्या हुआ था?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्‍टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला सुर्खियों में है. घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के करीब 300 सैनिक एक प्‍लानिंग के तहत यांगत्से (Yangste) इलाके में भारतीय पोस्‍ट को हटाने के लिए पहुंचे थे. भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्‍होंने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. हालांकि इस भिड़ंत में दोनों ओर से सैनिक घायल हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना को ज्‍यादा नुकसान हुआ है.
 

ये भी पढ़ें:-

"पाकिस्तान से हमारी उम्मीदें कभी ज्यादा रही भी नहीं": बिलावल भुट्टो के बयान पर बोले एस जयशंकर

परमाणु बम की धमकी के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने अपने देश को बताया "जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com