
अचार के डिब्बे, छुहारे, टॉफी के रैपर्स, स्क्रू ड्राइवर, टी मेकर, बेल्ट, अंडरवेयर... कभी आपने सोचा है कि इन तरीकों से भी सोने की तस्करी हो सकती है? आपको जानकारी हैरानी होगी कि आजकल सोने की तस्करी कुछ इन्हीं तरीकों से हो रही है. बेंगलुरु और मुंबई में हाल ही में सोने की तस्करी के 2 बड़े मामले सामने आए हैं. एक मामले में आईपीएस ऑफिसर की सौतेली बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव भी आरोपी हैं. अब इस पूरे सिंडिकेट की जांच राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अलावा सीबीआई और ईडी भी कर रही है. आप देखकर हैरान हो जाएंगे कि तस्कर विदेश से लाए सोने की तस्करी के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते हैं... आज हम आपको सोने की तस्करी के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
सोने की तस्करी का पहला तरीका
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और आईपीएस की बेटी रानया राव को जब DRI ने पकड़ा, तो उनके पास से 12 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद हुआ, उन्होंने वेस्ट बेल्ट बांधा हुआ था, जिसमें सोने के बिस्कुट छिपाकर लाए गए थे. जब ज्यादा सोना तस्करी कर लाना हो तो वेस्ट बेल्ट का प्रयोग होता है, सिंडिकेट के लोग यह बेल्ट तैयार करते हैं और तस्करी करने वालों को पहनाते हैं, बस उन्हें बेल्ट पहन कर आना होता है.

दूसरा तरीका... अंडरवेयर के अन्दर
सोना तस्करी का केवल यही एक तरीका नहीं है, बीते कुछ समय में तस्करी के कई मामलों का भंडाफोड़ हमारी एजेंसियों ने किया है. कुछ तस्कर अंडरवेयर के अन्दर टेप से चिपकाकर सोना लाते हैं. सोना इस तरह छिपाया जाता है, ताकि जांच एजेसिंयों से बचा जा सके. लेकिन जांच एजेंसियों की नजरों से ऐसे तस्कर भी बच नहीं पाते हैं.

तीसरा तरीका... मोजों में छिपाकर
तस्कर कई बार सोना अपने मोजों के अन्दर इस तरह से छिपाकर लाते हैं कि सुरक्षाकर्मियों को भनक न लगे. हालांकि, इस तरीके से छोटी मात्रा में ही सोना स्मगल किया जा सकता है. लेकिन एजेंसियों को शक होने पर व्यक्ति के जूते भी उतरवा लिये जाते हैं और सोना पकड़ लिया जाता है.
चौथा तरीका... छुहारे में सोने के टुकड़े
खाने पीने के सामान में भी सोना छुपा कर लाया जाता है और इस तरह की तस्करी को पकड़ना आसान नहीं होता है. ड्राई फ्रूट्स, खासतौर पर छुहारे के अन्दर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े भर दिये जाते हैं और तस्करी के लिए एक बड़ी खेप तैयार हो जाती है.
पांचवां तरीका... अचार के डिब्बे में छिपाकर
कोई शायद ही सोच सकता है कि अचार के डिब्बों में भी तस्करी कर सोना लाया जाता है, लेकिन ये सच है. एजेंसियों ने ऐसी कई खेप पकड़ी हैं, जिसमें अचार के डिब्बों में भारी मात्रा में सोना छिपाकर लाया जा रहा था.
छठा तरीका... टॉफी का रैपर बंद करके
कोई बच्चा हाथ में चॉकलेट या टॉफी लेकर निकल रहा हो, तो शायद ही उस पर कोई शक करेगा. लेकिन इन दिनों सोने की तस्करी के ऐसे ही तरीके अपनाए जा रहे हैं. टॉफी रैपर्स में भी सोना छिपाकर लाया जाता है, ताकि कोई शक न कर सके.
सातवां तरीका... मिक्सर ग्राइंडर में सोना
खाने पीने के सामानों के साथ सोने की बड़ी मात्रा में तस्करी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए होती है. मिक्सर ग्राइंडर के अंदर सोने को खास तरीके से फिट कर दिया जाता है, ताकि किसी की नजर न पड़े. दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसी ही सोने की खेप पकड़ी गई थी.
आठवां तरीका... स्क्रू ड्राइवर और टूलबॉक्स
स्क्रू ड्राइवर के अन्दर सोना छिपाकर लाने का ट्रेंड भी पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट एक ऐसा मामला पिछले दिनों सामने आया था. इसके अलावा टूलबॉक्स के अन्दर सोना छिपाकर भी तस्करी की जाती है. दरअसल, जांच एजेंसियों के द्वारा पूरे टूलबॉक्स को डिटेक्ट करना आसान नहीं होता है.

दसवां तरीका... इलेक्ट्रिक आयरन में सोना
सुरक्षा जांच से बचने के लिए इलेक्ट्रिक आयरन में कैविटी बनाकर खास तरह से सोना सेट किया जाता है. ऐसे में पता नहीं चल पाता है कि आखिर सोना कहां रखा गया है.
11वां तरीका... टी मेकर में सोना
टी-मेकर के अन्दर भी तस्कर सोना लेकर आते है, कई एयरपोर्ट्स में ऐसे मामले सामने आए हैं. टी-मेकर को खोलकर उसमें सोना छिपाया जाता है. ऐसे में कई बार जांच एजेंसियों की नजरों से बचने की कोशिश की जाती है.
12वां तरीका... वैक्यूम क्लीनर में धूल की जगह सोना!
वैक्यूम क्लीनर के अन्दर आमतौर पर धूल मिलती है. लेकिन एयरपोर्ट पर कई बार वैक्यूम क्लीनर में धूल की जगह सोना मिलता है. वैक्यूम क्लीनर में सोना छिपाकर उसकी तस्करी करने का तरीका भी सामने आ रहा है.
13वां तरीका... इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में सोना
इलेक्ट्रिक एडॉप्टर के अन्दर सोना छिपाकर उसकी तस्करी करने का तरीका भी हैरान करने वाला. दरअसल, तस्कर हर दिन नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं, ताकि जांच एजेंसियों से सोने की चमक को छिपाया जा सके.
14वां तरीका... मोबाइल की बैटरी में सोना
मोबाइल फोन के अंदर भी सोना छिपाकर तस्कर लाते हैं. मोबाइल बैटरी के स्लॉट के अन्दर तस्कर सोना लेकर आते हैं, जिसे पकड़ना आसान नहीं होता है. क्योंकि मोबाइल में आयरन के अलावा कई और मेटल के पार्ट्स भी होते हैं. इनके साथ गोल्ड को डिटेक्ट करना आसान नहीं होता है.
15वां तरीका... क्रीम और बाम में सोना
क्रीम और बाम के अन्दर सोने का पेस्ट बनाकर उसे छिपा दिया जाता है, जिसे पकड़ना आसान नहीं. इन दिनों तस्कर सोना लाने का ये भी तरीका अपना रहे हैं. ऐसे में सोने को तलाशना आसान नहीं होता है.
16वां तरीका... ट्रॉली बैग के पहिए में सोना
एयरपोर्ट पर मौजूद ट्रॉली बैग के पहिए में सोना छिपाकर तस्करी भी आम है. आमतौर पर एजेंसियों की नजर लोगों के बैग में रखे गए सामना पर होती है, लेकिन ट्रॉली बैग के पहिए में भी सोना छिपाकर लाया जाता है.
17वां तरीका... प्लेन की सीट के नीचे सोना
प्लेन की सीट और वॉशरूम भी सोने की तस्करी के लिए मुफीद जगह हैं. प्लेन की सीट के नीचे भी सोने को छिपाया जाता है. तस्करी के ऐसे बहुत मामले सामने आए हैं.
18वां तरीका... प्लेन के वॉशरूम में सोना
प्लेन के वॉशरूम में भी सोना छिपाकर लाया जाता है. ऐसे कई मामलों में क्रू मेंबर भी शामिल पाए गए हैं, क्योंकि वे काफी समय तक वॉशरूम के आसपास ही रहते हैं.
19वां तरीका... रेक्टम में सोना
तस्कर शरीर के अन्दर रेक्टम (मलाशय) में सोना छिपा कर लाते हैं. ऐसे में जांच एजेंसियों के सामने काफी समस्या आ जाती है, क्योंकि जिसका पता सिर्फ एक्स-रे से चल पाता है.
20वां तरीका... कपड़ों के बटन के अन्दर भी सोना
कपड़ों में लगे बटन के अन्दर भी सोना छिपाकर उसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. इसके अलावा बैग की लाइनिंग में मिल्क पाउडर के डिब्बे में, स्लिवर कोटेट कड़े पहनकर, टिशू पेपर पाउच के अन्दर भी सोना तस्करी कर लाया जा रहा है. इसी साल 12 फरवरी को सोने और हीरे से बना 6 करोड़ का हार दिल्ली एयरपोर्ट पर बरामद किया गया, जो बैंकॉक से लाया गया.
बेहद सख्ती के बाद भी तस्कर, सोना स्मगल के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. कई कामयाब भी होते हैं, तो कई पकड़े जाते हैं, अधिकतर मामलों में सोना दुबई, कुवैत, जेद्दाह, रियाद, बैंकॉक, मिलान, दोहा, बहरीन से आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं