यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि, भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिलहाल शांति बनी हुई है. भारत में अगले हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दामों में चार महीने से ज्यादा वक्त में पहली बार अगले हफ्ते वृद्धि की जाएगी. महंगाई की चितां के बीच सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अर्थशास्त्रियों ने कहा कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (भारत) अपनी तेल जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है. भारत में खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 6 प्रतिशत अनुमान से ऊपर चली गई है.
घरेलू बाजार को नियंत्रित करने वालीं सरकारी तेल कंपनियों ने 4 नवंबर के बाद से ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए हैं. इसके पीछे की वजह उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में रहे विधानसभा चुनावों को माना जा रहा है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के हवाले से, तेल की कीमतों पर आंतरिक चर्चा की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, "7 मार्च को चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियां चरणबद्ध तरीके से कीमतें बढ़ाने के लिए स्वतंत्र होंगी."
ईंधन की कीमतों में वृद्धि से सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन पांच राज्यों में चुनाव हो जाने से मोदी सरकार के लिए राजनीतिक जोखिम कम हो जाएगा. जब 14 मार्च से शुरू हो रहे संसद के सत्र में विपक्षी पार्टियां टैक्स कटौती पर जोर देंगी.
24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद क्रूड की कीमतों में उछाल आया है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकला गया जबकि गेहूं, सोयाबीन, फर्टिलाइजर और तांबा, स्टील तथा एल्युमिनियम जैसी धातुओं की आपूर्ति में बाधा की वजह से इनकी कीमतों में वैश्विक स्तर पर तेजी आई. इससे आर्थिक सुधार और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ गई है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने सरकार से कहा कि उन्हें पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जरूरत है.
सरकारी तेल विपणन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तेल कीमतों में इजाफा न करने से वे नुकसान का सामना कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने आंकड़ा नहीं दिया है, कंपनी के अधिकारी ने कहा, "हमें भारी नुकसान हो रहा है."
- ये भी पढ़ें -
* यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए रूस ने बढ़ाया हाथ, छात्रों की निकासी के लिए तैयार की 130 बसें
* Ukraine के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की 'हत्या की तीन बार हुई कोशिश' Russian हमले के बाद, जानें कैसे बची जान
* 'मोदी जी जिंदाबाद..' : जब यूक्रेन से आए विमान में बैठे छात्रों के सामने मंत्री जी लगाने लगे नारे
VIDEO: यूक्रेन संकट से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकता है बड़ा उछाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं