गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि विशेष ट्रेनों और विमानों से राज्य में आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए पृथक-वास में रहना होगा. यह बात गैर-गोवा निवासियों पर भी लागू होगी. सावंत ने कहा कि 15 मई से विशेष ट्रेनों द्वारा राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को अपने पृथक-वास की व्यवस्था करनी होगी. जो लोग विमानों से आ रहे हैं उन्हें भी यह व्यवस्था करनी होगी.
उन्होंने कहा, ‘उन्हें 14 दिनों के लिए अपने होटल के भीतर रहना होगा. वे समुद्र तटों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे जिन्हें बंद रखा गया है.' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मडगांव स्टेशन पर ट्रेन से पहुंचने वाले सभी लोगों को विशेष बसों में फतोर्दा स्टेडियम ले जाया जाएगा जहां उनकी कोविड-19 की जांच की जाएगी. परिणाम आने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विमानों से आने वालों का हवाई अड्डे पर ही परीक्षण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) द्वारा भी इसी तरह की व्यवस्था की गई हैं, जहां जहाजों से पहुंचने वाले लोगों की जांच के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं