विज्ञापन

पटियाला कर्नल मारपीट मामला: CBI ने दर्ज किया FIR, पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट

जब मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर उठा तो पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था, लेकिन परिवार और जनता की मांग थी कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. अब CBI ने केस टेकओवर कर लिया है.

पटियाला कर्नल मारपीट मामला: CBI ने दर्ज किया FIR, पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट
  • पटियाला में आर्मी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे से मारपीट मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई है.
  • 21 मार्च 2025 को हरभंस ढाबे पर पार्किंग विवाद के दौरान कर्नल और उनके बेटे से पुलिस कर्मियों ने मारपीट की थी.
  • घटना में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे जिनमें 4 इंस्पेक्टर भी थे और उन्होंने फर्जी एनकाउंटर की धमकी दी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पटियाला में आर्मी कर्नल और बेटे से मारपीट मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई है और सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. 21 मार्च 2025 को हरभंस ढाबे पर आर्मी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे से  मारपीट हुई थी. ये कार्रवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है. CBI ने पटियाला पुलिस से केस अपने हाथ में लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
13 और 14 मार्च की रात कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे राजिंदर अस्पताल के पास एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान पार्किंग को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते 12 पुलिसकर्मियों ने, जिनमें 4 इंस्पेक्टर भी शामिल थे, कर्नल और उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की. उन्हें फर्जी एनकाउंटर की धमकी दी गई और एक बनावटी केस में फंसा दिया गया.

जनता के गुस्से के बाद हुई FIR
घटना के 8 दिन बाद, जब मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर उठा तो पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था, लेकिन परिवार और जनता की मांग थी कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. अब CBI ने केस टेकओवर कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

 इस केस ने पुलिस के गलत इस्तेमाल और आर्मी अफसरों के साथ बर्बरता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उम्मीद है कि CBI की जांच से सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com