विज्ञापन

विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी

Indigo Airlines Apologized: इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में यात्रियों द्वारा एयर कंडीशनिंग सिस्टम की खराबी के कारण असुविधा की शिकायत करने के बाद, एयरलाइन ने माफी मांगी है.

विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
नई दिल्ली:

5 सितंबर को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस( Indigo Airlines) की विमान के अंदर घंटों तक यात्री को बिना एसी के रखा गया था. अब इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने माफी मांगी है. विमान के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और विमान में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी.

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने बताया कि एसी ठीक से काम कर रहा था. लेकिन तापमान में बदलाव के कारण केबिन गर्म हो गया, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई. एयरलाइंस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हम 5 सितंबर, 2024 को दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान 6E 2235 में हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं."

इंडिगो एयरलाइंस के अंदर यात्रियों के हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. AC न चलने की वजह से फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई. ऑक्सीजन की कमी से कुछ बच्चे तो उनके साथ ही कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं थी, जिनको बाद में अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.

जून के महीने में इंडिगो की दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट में यात्रियों ने इसी तरह की घटना की सूचना दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट का एसी करीब एक घंटे तक काम करना बंद कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ले लो, ले लो मौज ले लो... विपक्ष के हमलों पर PM मोदी ने 100 दिन के 'प्रण' का खोला राज
विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
युवा से उम्रदराज चेहरे तक... 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस का दांव समझिए
Next Article
युवा से उम्रदराज चेहरे तक... 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस का दांव समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com