संसद का बजट सत्र बढ़ाया जाएगा. बजट सत्र तीन से पांच दिन तक बढ़ाया जा सकता है. इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को लिया जाएगा. केंद्र सरकार तीन तलाक बिल इसी सत्र में पारित कराने की कोशिश कर रही है. लंबित बिलों की संख्या देखकर बजट सत्र की अवधि बढ़ाने के बारे में निर्णय होगा.
गत मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा था कि सत्र बढ़ सकता है अतः उसी हिसाब से अपना कार्यक्रम बनाएं. तय कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र 26 जुलाई को समाप्त होना था.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को शुरू हुआ था और इसको तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 जुलाई को समाप्त होना है. इस सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया गया. इस सत्र में तीन तलाक जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयक सरकार के एजेंडे में प्रमुख रूप से थे.
रोस्टर ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले मंत्रियों से पीएम मोदी नाराज, सभी के नाम शाम तक मांगे
इस सत्र के पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई गई. कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने शपथ दिलाई. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को हुआ और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ. इसे बाद बजट पांच जुलाई को पेश किया गया.
VIDEO : पीएम मोदी ने ली सांसद के रूप में शपथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं