Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह आज शुरू हो गया है और आज भी सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. लोकसभा और राज्यसभा में आज अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थाओं के कांग्रेस नेताओं से कथित संबंधों से जुड़ी रिपोर्टों के मुद्दे पर बीजेपी सांसद हमलावर नजर आए. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे और अब 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है. सदन में आज तीन प्रमुख विधेयक- रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 के पारित होने की संभावना है. पिछले काफी दिनों से संसद की कार्यवाही संभल और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर बाधित होती रही है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा.
Parliament Session LIVE UPdates...
जेपी नड्डा बोले- यह भारत की छवि को धूमिल करता...
जेपी नड्डा ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कहा, 'फोरम ऑफ़ डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ़ एशिया पेसिफिक का संबंध जॉर्ज सोरोस के साथ सामने आया है. यह बहुत चिंताजनक है. फोरम ऑफ़ डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ़ एशिया पेसिफिक की सह-अध्यक्ष इसी हाउस की एक सदस्य हैं. इस संगठन का फाइनेंसिंग सपोर्ट सिस्टम राजीव गांधी फाउंडेशन से भी जुड़ता है. यह भारत की छवि को धूमिल करता है.'
जॉर्ज सोरोस से संबंधों के आरोपों पर स्पष्टीकरण दे कांग्रेस- एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा और राज्यसभा में जारी गतिरोध पर एनडीटीवी से कहा, 'पिछले साढ़े तीन साल में ऐसा कई बार हुआ है कि संसद का सत्र शुरू होने से ठीक पहले या सत्र के दौरान विदेशी संगठनों की रिपोर्ट जारी होती रही हैं और उसके बाद इन्हें लेकर संसद की कार्रवाई नहीं चल पाती, गतिरोध खड़ा किया जाता है. मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस के साथ उसके संबंधों को लेकर जो हमने सवाल उठाए हैं, उसे पर स्पष्टीकरण दे.
मुद्दा सीट का नहीं, सम्मान का है- सपा सांसद अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद से एनडीटीवी को बताया, 'हम आज भी तो अगली कतार में बैठे थे. आज तब बैठे जब अखिलेश यादव अपनी सीट पर नहीं थे. देखिए हम अयोध्या से आते हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती से, इस सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें थीं. वहां के देवतुल्य मतदाताओं ने मुझे चुनकर भेजा है. हम कहीं भी बैठें, सारी दुनिया की निगाहें हम पर होंगी. सीट को लेकर आप क्यों परेशान हैं... नथिंग टू वरी. आज भी हम अगली कतार में बैठे थे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अखिलेश यादव जी मुझे बहुत मानते हैं. सीट पर ना बैठना यह मुद्दा नहीं है, नेताजी का सम्मान है, यह बड़ी बात है.'
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए फिर स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू हुई थी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद इसे फिर स्थगित करना पड़ा. सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है.
'जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर बहस करने में परेशानी क्या है?'
यूपी के बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा में कहा, 'जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर बहस करने में परेशानी क्या है? यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. कांग्रेस पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का नाम अखबारों में आ रहा है, तो इस पर बात करने में आपत्ति क्या है? देश की सुरक्षा की बात यहां नहीं होगी, तो कहां होगी. मैं चाहता हूं कि इस विषय पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए.'
लोकसभा-राज्यसभा में सोरोस मुद्दे पर हंगामा
जॉर्ज सोरोस मामले में पर लोकसभा, राज्याभा में जमकर हंगामा हो रहा है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में पूछा, ' कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है, राहुल गांधी का क्या संबंध है? ये देश की सुरक्षा का सवाल है. ये जांच का विषय है और इस पर सदन में बहस होनी चाहिए.'
जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस नेताओं के साथ कथित संबंधों के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी.
राज्यभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा
राज्यभा में जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस नेताओं के साथ कथित संबंध की रिपोर्ट को लेकर हंगामा हो रहा है. मांग हो रही है कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर आई रिपोर्ट पर सदन में बहस होनी चाहिए. इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थाओं के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संबंध हैं. सदन में यह कहा गया कि ये हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए चिंताजनक बात है. इसलिए नियम 267 के तहत अन्य मुद्दों की जगह इस मुद्दे पर बहस करनी चाहिए.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही स्थगित हो गई. सदन में कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उधर, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
अजित पवार को क्लीन चिट पर स्थगन प्रस्ताव
सदन में हंगामे के आसार के बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. नोटिस में लिखा है- मोदी सरकार ने अजित पवार को क्लीन चिट दे दी है. उनके सभी दाग साफ कर दिए गए हैं. ईडी ने चंद्रबाबू नायडू को क्लीन चिट दे दी थी. हम सरकार से विस्तृत स्पष्टीकरण की मांग करते हैं.
भारत-चीन संबंधों पर संसद में हो चर्चा- कांग्रेस
कांग्रेस ने भारत-चीन संबंधों पर संसद में दिए गए बयान को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को मांग की कि संसद को दोनों देशों के बीच संबंधों के संपूर्ण आयाम पर बहस करने का अवसर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अप्रैल 2020 से पहले की ‘पुरानी सामान्य स्थिति' के स्थान पर ‘नयी सामान्य स्थिति' पर सहमत हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं