18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज भी सांसदों को शपथ दिलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ( Iqra Hasan) ने भी आज सांसद पद की शपथ ली. इकरा समाजवादी पार्टी के कैराना से लगातार तीसरी बार विधायक रहे चौधरी नाहिद हसन की छोटी बहन हैं.
इकरा हसन मुजफ्फरनगर के प्रभावशाली हसन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा, पिता और मां सांसद रह चुके हैं. जबकि बड़े भाई नाहिद हसन लगातार तीसरी बार विधायक रहे. इकरा अपनी हाजिर जवाबी और प्रजेंश ऑफ माइंड के लिए जानी जाती हैं.
2016 में इकरा हसन जब 20 साल की थीं, तब उन्होंने शामली से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो 5 हजार वोट से हार गई थीं.
उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के क्वींस मैरी स्कूल से हुई. दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB के बाद इकरा आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने लंदन में इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 2021 में भारत वापस लौटीं. MLA का इलेक्शन लड़ रहे भाई नाहिद हसन को जब जेल हुई, तो इकरा ने मोर्चा संभाला.
इकरा ने 2024 में सपा के टिकट पर कैराना सीट से नामांकन भरा था. हलफनामे में उन्होंने अपनी पहचान एक किसान की बेटी के तौर पर दी थी. उनका कहना है कि इकरा की मौत के बाद यूपी की राजनीति में बदलाव हुआ और सांप्रदायिक मुद्दे सबसे बड़े चुनावी मुद्दे बन गए.
राष्ट्रीय राजनीति में कितना बढ़ा है सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कद, क्या हैं उनके इरादे
भइया, भाभी और देवर... देखिए जब लोकसभा में अखिलेश और डिंपल की जोड़ी ने खींचा सबका ध्यान
संसद में अचानक क्या देखकर दौड़ पड़े अखिलेश यादव? सपा मुखिया की प्रशंसा करते नहीं थक रहे X यूजर्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं