विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. 12 राज्‍यसभा सांसदों के निलंबन और लखीमपुर खीरी मामले में SIT रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों ने आज सरकार को घेरा. लखीमपुर मामले में विपक्ष, गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्‍तीफे की मांग कर रहा है. अजय मिश्रा लखीमपुर मामले में मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता हैं. अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले को लेकर बहस की मांग कर रहा है. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्‍पष्‍ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्‍तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'वहीं सरकार की ओर से बचाव में कहा गया कि लखीमपुर खीरी केस अभी न्यायिक मामला है, ऐसे में संसद में इसपर चर्चा कराने का सवाल ही नहीं है.

Latest Updates on Parliament Winter Session 2021 : 

लखीमपुर खीरी मामला: राहुल गांधी बोले, 'हम मंत्री का इस्‍तीफा चाहते हैं'
लखीमपुर खीरी मामले में SIT  रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्‍पष्‍ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्‍तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'
लखीमपुर खीरी पर राहुल गांधी का स्थगन प्रस्ताव नामंज़ूर, स्पीकर ने प्रस्ताव खारिज किया.
लोकसभा कल तक स्थगित

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. 
लखीमपुर खीरी मामले पर विरोध

बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में संसद में हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि 'लखीमपुर खीरी हिंसा मामला कोर्ट में Subjudice है, इस पर संसद में चर्चा कैसे हो सकती है?' वहीं टीएमसी सांसद सौगत रे ने कहा कि सरकार को इस मामले में आई SIT की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए, जिसमें किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना को सुनियोजित साजिश बताया गया है. उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय सिंह टेनी का इस्तीफा भी मांगा.

लखीमपुर खीरी केस पर चर्चा कराने को तैयार नहीं सरकार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि 'चूंकि लखीमपुर खीरी केस अभी न्यायिक मामला है, ऐसे में संसद में इसपर चर्चा कराने का सवाल ही नहीं है.'
राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों का विरोध जारी है. कई सांसद वेल तक पहुंच गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का हंगामा जारी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'जो विपक्षी सांसद वेल में जाकर हंगामा कर रहे हैं उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'
राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी केस में चर्चा न होने पर कहा कि 'मैंने लखीमपुर खीरी मामले को लोकसभा में उठाने की कोशिश की, लेकिन अनुमति नहीं मिली. सरकार अजय मिश्रा को बचाने की कोशिश कर रही है.'
लोकसभा भी स्थगित

लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा कराने के लिए विपक्ष की मांग और हंगामे के बीच लोकसभा को भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
 
रंजन गोगोई आज भी नहीं लेंगे राज्यसभा की कार्यवाही का हिस्सा. उन्होंने बताया कि वो सोमवार और मंगलवार को संसद गए थे, शायद कल भी जाएंगे, लेकिन आज नहीं जा रहे.
संसद में ओमिक्रॉन के चलते पैदा हो रही स्थितियों पर चर्चा हो सकती है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी लखीमपुर खीरी केस पर राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव को लेकर बोले कि 'अभी नोटिस दे रहे हैं, यह अच्छी बात है. वो सुधर तो गए हैं देखेगे. नियम के तहत जो होगा. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है.'
राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई.
लखीमपुर खीरी केस पर स्थगन प्रस्ताव खारिज

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने आज लखीमपुर खीरी केस पर स्थगन प्रस्ताव दिया था, जिसे राज्यसभा के सभापति ने खारिज कर दिया है. विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया. 
12 सांसदों के निलंबल मुद्दे पर एकजुट विपक्ष

अनुशासनहीनता के आरोप में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट हो रहा है. मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में रणनीति बनाने के लिए एनसीपी, डीएमके और शिवसेना के नेताओं से चर्चा की थी. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी के नेता शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत, डीएमके के टीआर बालू, वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता फारुक अब्‍दुल्‍ला बैठक में पहुंचे थे. जानकारी थी कि राहुल गांधी भी बैठक में उपस्थित थे. सूत्र बताते हैं कि नेताओं ने मामले में शरद पवार से राज्‍यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू से मामले में आगे का रास्‍ता तलाशने के लिए बात करने को कहा है.
Ranjan Gogoi Controversy : राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रंजन गोगोई के बयान के खिलाफ अब तक कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और सीपीआई(एम) के बाद अब शिवसेना के संजय राउत और IUML के अब्दुल वहाब भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आए हैं.
संसद का शीतकालीन सत्र जारी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com