![Pariksha Pe Charcha : दीपिका पादुकोण ने बच्चों के साथ खेला गेम, मेंटल हेल्थ पर भी की बात Pariksha Pe Charcha : दीपिका पादुकोण ने बच्चों के साथ खेला गेम, मेंटल हेल्थ पर भी की बात](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qddrtet_deepika-padukone_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की पीएम मोदी ने 10 फरवरी 2025 को शुरुआत की थी. दरअसल, इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कई अलग-अलग एपिसोड्स में किया जा रहा है. इसके पहले एपिसोड की शूटिंग दिल्ली के सुंदर नर्सरी में की गई थी, जिसमें पीएम मोदी ने खुद देशभर के अलग-अलग जगहों से आए बच्चों से कई चीजों पर चर्चा की थी. इसके बाद आद इस कार्यक्रम का दूसरा एपिसोड जारी किया गया है और खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इस साल परीक्षा पे चर्चा में मेंटल हेल्थ पर एक खास एपिसोड किया गया है. इस पर आपको दीपिका पादुकोण की बातों को जरूर सुनना चाहिए."
This year's Pariksha Pe Charcha features a special episode on mental health and wellbeing. Do hear @deepikapadukone's insights on this subject. #PPC2025 https://t.co/IOfYdhMhuz
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
बता दें कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी इंडिया, प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. इसके साथ ही कई स्कूलों में भी इस कार्यक्रम को दिखाया जाएगा. परीक्षा पे चर्चा में अलग-अलग हस्तियां छात्रों के साथ बातचीत करने आएंगी. जो अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता के बारे में और कई अन्य चीजों के बारे में बात करेंगी.
अपने बचपनों के दिनों के बारे में की बात
चर्चा के दौरान दीपिका ने अपने बचपन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका खेल और गतिविधियों के प्रति झुकाव था. उन्होंने कहा, "मैं बचपन में बहुत शरारती थी. आज भी मेरे माता-पिता कहते हैं कि आप दीपिका को कभी भी जमीन पर नहीं पाएंगे. मैं हमेशा सोफे, टेबल और कुर्सियों पर कूदती रहती थी. मुझे एक्स्ट्रा-करिकुलर (पाठ्येतर) गतिविधियों में अधिक रुचि थी."
छात्रों को तनाव और दबाव से निपटने की दी सलाह
अभिनेत्री ने छात्रों से तनाव, शिक्षकों और अभिभावकों के दबाव से निपटने के बारे में बात करने के साथ उन्हें सलाह भी दी, दीपिका ने कहा, "उन चीजों पर फोकस करें जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते हैं. अपने माता-पिता और शिक्षकों से अपने तनाव के बारे में बात करें, इसके कारण की पहचान करें और इसे किसी ऐसे व्यक्ति को बताएं जिस पर आप भरोसा करते हैं."
छात्रों के साथ खेला गेम
इसी बीच उन्होंने छात्रों के साथ एक गेम भी खेला. इस गेम का नाम उन्होंने 5,4,3,2,1 बताया. उन्होंने कहा कि 5 ऐसी चीजें बतानी हैं जिन्हें आप अभी देख सकते हैं. 4 ऐसी चीजें बतानी हैं, जिन्हें आप अभी छू सकते हैं. 3 ऐसी चीजें बतानी हैं जिन्हें आप सुन सकते हैं. 2 ऐसी चीजें बतानी हैं जिन्हें आप सूंघ सकते हैं और 1 ऐसी चीज बतानी है जिसका आप स्वाद ले सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को, उन्होंने परीक्षा पे चर्चा में अपनी भागीदारी की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने शिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और इस एपिसोड के बारे में उत्साह व्यक्त किया था. (इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं