विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

अभिवावकों ने प्रधानाध्यापक की पिटाई की, मंत्री ने कड़ी कार्रवाई के लिए कहा

बर्धमान:

बर्धमान जिले के कुल्टी के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की शुक्रवार को अभिवावकों ने पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि स्कूल वाले नए छात्रों के प्रवेश के लिए रिश्वत ले रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि कुल्टी के मिथानी हाईस्कूल में सुबह 11 बजे पांचवीं कक्षा के छात्रों का प्रवेश होना था। जब प्रवेश प्रक्रिया डेढ़ बजे के बाद भी शुरू नहीं हुई तो अभिवावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल वाले प्रवेश के लिए रिश्वत ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ गुस्साई महिलाओं ने प्रधानाध्यापक के कमरे में घुसकर उनकी कथित रूप से जूतों से पिटाई की।

इस बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्रों से प्रवेश के लिए मांगी रिश्वत, मिथानी हाईस्कूल, कुल्टी, बर्धमान, प्रधानाध्यापक की पिटाई, Mithani High School, Kulti, Bardhaman