विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

पुणे पुलिस मुख्यालय में गुंडों की परेड! मीडिया के सामने पुलिस ने गुंडों को दी कानून पालन की नसीहत

पुणे शहर में पिछले दिनों हत्या, छेड़खानी और वसूली जैसे अपराध बढ़े हैं. शहर में कोयता गैंग का आतंक बढ़ा है.

पुणे पुलिस मुख्यालय में गुंडों की परेड! मीडिया के सामने पुलिस ने गुंडों को दी कानून पालन की नसीहत
मुंबई:

पुणे पुलिस ने मंगलवार को शहर के 267 नामजद गुंडों को पुलिस मुख्यालय में बुलाकर मीडिया के सामने उन्हे कानून के दायरे में रहने की चेतावनी दी. पुणे में पिछले कुछ महीने से कई कोयता गैंग ने आतंक मचा रखा है और डर दिखाकर जबरन वसूली करते हैं. नागपुर से पुणे के पुलिस आयुक्त बनकर आए अमितेश कुमार ने मीडिया के सामने नामजद बदमाशों की परेड करवाकर उनकी दहशत खत्म करने की कोशिश की है. 

जो दाग़दार चेहरे नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर इतरा रहे थे, वे अब पुलिस मुख्यालय में शराफ़त से खड़े थे.  ये वो लोग हैं जिनके खिलाफ अलग - अलग पुलिस थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.  पुणे के नए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर इन्हे तलब किया गया था. पुणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने मीडिया के सामने ही सबको कानून का पाठ पढ़ाया.

दरअसल पुणे शहर में पिछले दिनों हत्या, छेड़खानी और वसूली जैसे अपराध बढ़े हैं. शहर में कोयता गैंग का आतंक बढ़ा है. इस बीच राजनेताओं और मंत्रियों के साथ भी कई गुंडों की तस्वीरें वायरल होने से भी पुलिस और सरकार की किरकिरी हो रही थी.  ऐसे में नए पुलिस आयुक्त ने पुणे के 271  गुंडों की पुलिस मुख्यालय में परेड कराकर आम जनता के बीच  उनकी दहशत कम करने का काम किया है. 

महाराष्ट्र की राजनीति में गुंडों की एंट्री के बाद पुणे पुलिस की यह परेड काफी चर्चा का विषय बन चुकी है , लेकिन देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में सिर्फ राजनीति होगी यह वाकई शहर के क्राइम पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com