मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Harda Fireworks Factory Blast) में हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 217 लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फैक्ट्री में ब्लास्ट के करीब 27 घंटे बाद बुधवार दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन (Harda Blast Rescue Operation) पूरा कर लिया गया है. 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस बीच हादसे का एक खौफनाक वीडियो (Harda Blast Video) सामने आया है. इसमें तेज धमाके के बाद लोगों को भागते हुए और तबाही का मंज़र देखा जा सकता है. वीडियो में धमाके की आवाज सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का वीडियो 1 मिनट 17 सेकंड का है. वीडियो ब्लास्ट से कुछ मिनट बाद का है. इसमें देखा जा सकता है कि बिजी रोड पर बाइकें और कार गुजर रही हैं. कुछ लोग पैदल भी जा रहे हैं. एक तरफ आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई देता है. फिर अचानक ने तेज धमाके की आवाज़ होती है. इसके बाद लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगती है. लोग 'भागो रे भागो' बोलते हुए जान बचाने के लिए दौड़ते हैं.
कई लोगों के उड़े चिथड़े
वीडियो में ब्लास्ट के बाद तबाही का मंज़र देखा जा सकता है. वीडियो में धमाके की आवाज़ सुनकर और खौफनाक मंज़र देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हादसे मे कई लोगों के चिथड़े उड़ गए. सड़कों पर शव पड़े मिले हैं. कई परिवारों के लोग लापता हैं. चश्मदीदों ने कई लोगों के मलबे में दबे होने का दावा किया है.
गांव में हर तरफ तबाही का मंज़र
हादसे के बाद फैक्ट्री मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है. गांव में हर तरफ तबाही का मंजर है. कई बाइकें मौके पर जली हुई मिली हैं. तेज धमाके की वजह से गांव के कई मकानों में दरारें आ गई हैं. खंभे भी उखड़ कर सड़क पर आ गिरे.
नाबालिग कर रहे थे काम
हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई नाबालिग भी काम कर रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि वे सब फैक्ट्री में काम कर रहे थे. तभी फैक्ट्री के अंदर बारूद में अचानक आग लग गई. जहां वे लोग पटाखा बनाते थे, वो दीवार गर गई. ये नजारा देखते ही लोगों के होश उड़ गए. धमाके शुरू होते ही भगदड़ मच गई. कई लोग छतों से कूद गए.
फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया. मध्य प्रदेश सरकार ने तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है. वहीं, पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
हरदा ब्लास्ट : 40 KM तक कांपी धरती, सड़कों पर शरीर के चिथड़े; भोपाल गैस कांड जैसा दिखा मंजर
जिला अस्पताल से सिर्फ 100 मीटर दूर हुआ एक्सीडेंट लेकिन नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले पर पहुंचा हॉस्पिटल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं