पाराबोलिक ड्रग केस (parabolic drug case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने देश के पांच शहरों में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं. ईडी की छापेमारी 17 अलग-अलग जगहों पर हो रही है. यह धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है. . दिल्ली में 7, मुंबई में 3 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही पंजाब के पंचकूला, अम्बाला और चंडीगढ़ में सात स्थानों पर छापेमारी जारी है.
इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 16 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप है. दोनों नामी अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं