विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत की अपनी हालिया यात्रा के दौरान कई सार्वजनिक घोषणाओं में विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर विवाद (Jammu and Kashmir Dispute) के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के महत्व पर जोर दिया है.

बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) के बयान पर सफाई दी है. बिलावल ने पीसी में कश्मीर में G20 बैठक के आयोजन के सवाल पर एक लाइन ये भी बोला था कि ‘वक्त आने पर जवाब देंगे'. यह सफ़ाई उसी से जुड़ी है. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद की बैठक में गोवा में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने विवादित बयान दिया था. श्रीनगर में होने वाले G-20 की बैठक पर बिलावल भुट्टो ने कहा था, ‘दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा.'

वीडियो क्लिप के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा, “भारत की अपनी हालिया यात्रा के दौरान कई सार्वजनिक घोषणाओं में विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के महत्व पर जोर दिया. जाहिर है, उन्होंने अपने मामले को अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित रखा. मंत्रालय ने 11 अप्रैल 2023 की अपनी प्रेस विज्ञप्ति में IIOJK में G-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में पाकिस्तान की स्थिति को पहले ही स्पष्ट कर दिया है.

विदेश मंत्री की टिप्पणी को हिंसा की धमकी से जोड़ने वाला कोई भी आक्षेप न केवल शरारतपूर्ण है बल्कि अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना भी है. यह वार्ता के माध्यम से और अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार विदेश मंत्री के संघर्ष समाधान के प्रमुख संदेश से ध्यान हटाने का एक प्रयास है. संवेदनशील अंतर-राज्यीय मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय पत्रकारिता के मानदंडों का सम्मान किया जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com