जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से देश में माहौल गर्म है. हमले के बाद भारत सरकार ने कई कड़म उठाए थे. इनमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के अलावा शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना, पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम करने जैसे कदम शामिल थे.सरकार ने इस तरह के हमले दोबारा न होने पाएं, इसके लिए भी कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. सरकार पाकिस्तान पर कार्रवाई के और भी विकल्प तलाश रही है. इसके लिए आजकल बैठकों का दौर चल रहा है.वहीं सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में अपना अभियान तेज कर दिया है. हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. आइए जानते हैं कि मंगलवार का घटनाक्रम क्या-क्या रहा.
जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था.इस हमले का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जिपलाइन कर रहे एक शख्स के कैमरे में आतंकी गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें फायरिंग की आवाज भी सुनी जा सकती है. जिपलाइन करने वाले पर्यटक ऋषि भट्ट का दावा है कि जब वह जिपलाइन कर रहा था, तब उनके ऑपरेटर ने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया था. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस मामले की जांच कर रही एनआईए भट्ट के दावे के बाद जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ कर रही है.
जम्मू कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और कई पर्यटन स्थल बंद
जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई. सरकार ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की है. कश्मीर घाटी में कुल 87 पर्यटन स्थल हैं. इनमें से 48 को बंद कर दिया गया है.

राज्य सरकार के आदेश के बाद जम्मू कश्मीर के मुगल गार्डन में लगा ताला.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. कश्मीर घाटी में बंद किए गए स्थलों में युसमर्ग, तौशामैदान, दूधपथरी, अहरबल, कौसरनाग, बंगस, करिवान डाइवर चंडीगाम, बंगस वैली, वुलर/वाटलब, रामपोरा और राजपोरा, चेरहर, मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना, खाम्पू, बोस्निया, विजीटॉप, सूर्य मंदिर, वेरिनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गनटॉप, अकाड पार्क, हब्बा खातून पॉइंट, बाबारेशी, रिंगावली, गोगलदारा, बदेरकोटे, श्रुंज झरना, कामनपोस्ट, नामब्लान झरना, इको पार्क खडनियार, संगरवानी, जामिया मस्जिद, बादामवारी, राजोरी कदल, आली कदल, पदशापाल रिसॉर्ट्स, फकीर गुजरी, दारा, अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग, ममनेथ और महादेव हिल्स, बौद्ध मठ, दाचीगाम – ट्राउट फार्म/ मत्स्य पालन से परे खेत, अस्तानपोरा, खास तौर पर कायम गाह रिसॉर्ट, लछपटरी, हंग पार्क और नारानाग शामिल हैं.
कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टर माइंड
इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड पाकिस्तान के पैरा मिलिट्री फोर्स स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) का पूर्व कमांडर हाशिम मूसा है. वह फिलहाल लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है. पहलगाम आतंकी हमलों को लेकर जांच एजेंसियों ने जिन दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान की है, उनमें से एक हाशिम मूसा है. उसने सितंबर 2023 में भारत में घुसपैठ की थी. वह कश्मीर के बडगाम जिले में सक्रिय था.उसे पहलगाम हमले के लिए भेजा गया है.
आतंकियों की चार जगह घेराबंदी
आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. सेना के सूत्रों के मुताबिक घाटी में चार जगहों पर उनकी घेराबंदी की गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर के जरिए भी निगरानी कर रहे हैं.
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालत को देखते हुए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.कांग्रेस का कहना है कि इससे आतंकवाद के खिलाफ देश के सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सकेगा.कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया.
पाकिस्तान कर रहा है युद्धविराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रही है.पाकिस्तानी सेना ने 28-29 अप्रैल की रात कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी युद्धविराम का उल्लंघन किया.पाकिस्तानी जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की.भारतीय सेना ने संतुलित और प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया.
कुपवाड़ा में संदिग्ध आतंकियों की तलाश
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.इसका मकसद पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की धर-पकड़ करना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सुबह 11 बजे क्रालपोरा थाने से ऑपरेशन शुरू किया. एनडीटीवी की टीम भी इस दौरान वहां मौजूद थी. बख्तरबंद गाड़ियों और SOG कमांडो की टीम ने जंगल में आतंकियों की तलाश शुरू की. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि आतंकी इस इलाके में छिपे हो सकते हैं.
पहलगाम हमले का रीक्रिएशन
पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की एक टीम मंगलवार को हमले वाली जगह पर पहुंची. वहां जांच एजेंसी ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. इससे पहले भी एनआईए की टीम घटनास्थल पर जाकर सीन को रीक्रिएट कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की एक और कोशिश नाकाम, भारतीय सेना से जुड़े कई वेबसाइटों को हैक करना का प्रयास रहा असफल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं