
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने राजस्थान के ठीक सामने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार ये इलाका बहावलपुर का है, जहां पर जैश ए मोहम्मद का मेन हेडक्वार्टर है. ऐसे में यहां पर पाकिस्तान ने जवानों की संख्या को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को सीधे निर्देश दिए हैं. आदेश के बाद जैश के मदरसे की सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां पर एयर डिफेंस और रडार एक्टिव रखने की सलाह भी पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ असीम मुनीर ने दी है. इसके अलावा पाकिस्तानी आर्मी की 26 Mechanised डिवीज़न और 35 इन्फैंट्री डिवीज़न ने बॉर्डर के पास हलचल तेज की है. सूत्रों के मुताबिक वो पाकिस्तान की हर एक हलचल को मॉनिटर कर रहे हैं.
पहलगाम पर हुए हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की ली है. ऐसे में पाकिस्तान को डर लग रहा है कि भारत उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन न ले ले. तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अगले सप्ताह होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा स्थगित कर दी. पाकिस्तान के शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट दर्ज की गई.
एक्शन में है भारत सरकार
बात दें भारत ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद बुधवार को 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार में एक जनसभा में कहा था कि भारत पहलगाम हमले में शामिल एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा.
उन्होंने कहा थआ, ‘‘हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे. आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं