विज्ञापन

बहुत ही साहसिक फैसले... पाकिस्तान पर भारत के सख्त एक्शन पर किसने क्या कहा?

पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए भारत के इन 5 फैसलों को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जानिए किसने क्या कहा.

बहुत ही साहसिक फैसले... पाकिस्तान पर भारत के सख्त एक्शन पर किसने क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर कई बड़े फैसले लिए हैं. बुधवार को इन फैसलों की जानकारी PM मोदी की अध्यक्षता में हुई  कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में दी. उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि इस बैठक में चर्चा के बाद भारत ने 5 बड़े फैसले लिए. 

सिंधु जल समझौता को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.
भारत ने पाकिस्तान से लगने वाली अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट बंद कर दिया है.
पाकिस्तानियों  का SAARC वीजा रद्द. पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा.
पाकिस्तान उच्चायोग में पाक सैन्य सलाहकारों का पद खत्म.
दोनों उच्चायोग में कर्मियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दिया गया.

रविंदर रैना बोले- यह बहुत बड़ा निर्णय

पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए भारत के इन 5 फैसलों को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं. सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है... यह बहुत बड़ा निर्णय है. पाकिस्तान कश्मीर में खून खराबा करेगा और फिर यहां से जल पाकिस्तान में जाएगा, ये मंजूर नहीं है. SAARC का वीजा अब पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा. जो भी पाकिस्तानी भारत में हैं वे 48 घंटों के अंदर देश छोड़ दें."

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रोकने वाले फैसले पर भारत के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा, "...सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया है."

आतंकियों के लिए धरती पर कोई जगह नहींः नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "... यह कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है. पहले वे सेना पर हमला करते थे. अब वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं... खुफिया और सुरक्षा बलों के सक्रिय होने के बावजूद, वे ऐसा करने में कामयाब रहे.

इसने सभी को अंदर तक हिला दिया है. वे हम पर हमला करने वाले कौन होते हैं?... अगर वे मारते हैं, तो यह उनके लिए आखिरी दिन है... भारत बहुत मजबूत है. कोई भी भारत को हिला या धमका नहीं सकता. यह एक कायरतापूर्ण गतिविधि है... आतंकवादियों के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है... आतंकवादियों का समर्थन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत के खिलाफ है..."

कल सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजी स्थिति पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे.  कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया, "लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही संपन्न कर दी है और वे कल सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली CWC की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे."

यह भी पढ़ें - पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर भारत के 5 बड़े प्रहार, CCS की बैठक में लिए गए फैसलों को समझिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: