कोविड वैक्सीन ने साल 2021 के दौरान भारत में 42 लाख से अधिक मौत को रोका: रिपोर्ट

अध्ययन का अनुमान है कि अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के अंत तक दो या अधिक डोज के साथ प्रत्येक देश में 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया होता तो और 5,99,300 लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

कोविड वैक्सीन ने साल 2021 के दौरान भारत में 42 लाख से अधिक मौत को रोका: रिपोर्ट

WHO ने अनुमान लगाया था कि भारत में 4.7 मिलियन मौत कोविड से हुई थीं.

लंदन:

COVID-19 टीकों ने साल 2021 में भारत में 42 लाख से अधिक संभावित मौतों को रोका है. द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में इस बारे में जानकारी दी गई. जो महामारी के दौरान देश में "अतिरिक्त" मृत्यु दर के अनुमानों पर आधारित है. विश्व स्तर पर, गणितीय मॉडलिंग अध्ययन में पाया गया कि COVID-19 टीकों ने महामारी के दौरान संभावित मृत्यु संख्या को लगभग 20 मिलियन या आधे से अधिक कम कर दिया.

शोधकर्ताओं ने कहा वैक्सीनेशन के पहले वर्ष में, संभावित 31.4 मिलियन COVID-19 मौतों में से 19.8 मिलियन को दुनिया भर में रोका गया था. अध्ययन का अनुमान है कि अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के अंत तक दो या अधिक डोज के साथ प्रत्येक देश में 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया गया होता तो और 5,99,300 लोगों की जान बचाई जा सकती थी. अध्ययन ने 8 दिसंबर, 2020 और 8 दिसंबर, 2021 के बीच रोकी गई मौतों की संख्या का अनुमान लगाया है. 

अध्ययन के प्रमुख लेखक ओलिवर वाटसन ने कहा, " हमारा अनुमान है कि इस अवधि में टीकाकरण से भारत में 42,10,000 मौतों को रोका गया. इस अनुमान में अनिश्चितता 36,65,000-43,70,000 के बीच है." वाटसन ने एक ईमेल में कहा, "इस मॉडलिंग अध्ययन से पता चलता है कि भारत में टीकाकरण अभियान ने लाखों लोगों की जान बचाई है. यह टीकाकरण के उल्लेखनीय प्रभाव को दर्शाता है, विशेष रूप से भारत में, जो डेल्टा संस्करण के प्रभाव से जूझने वाला पहला देश था." 

भारत की संख्या इस अनुमान पर आधारित है कि महामारी के दौरान देश में 51,60,000 (48,24,000-56,29,000) मौतें हुई होंगी, "द इकोनॉमिस्ट के अनुमान के अनुसार, मई 2021 की शुरुआत तक भारत में COVID-19 से 2.3 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई, जबकि आधिकारिक आंकड़े लगभग 2,00,000 थे. वहीं डब्ल्यूएचओ ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि भारत में 4.7 मिलियन मौत कोविड से हुई थीं. हालांकि ये ऐसा आंकड़ा है जिसे सरकार ने नकार दिया.

शोधकर्ताओं ने कहा कि टीके लगाए जाने के बाद पहले वर्ष में होने वाली लगभग 20 मिलियन मौतों में से लगभग 7.5 मिलियन मौतों को COVID-19 वैक्सीन एक्सेस पहल (COVAX) द्वारा कवर किए गए देशों में रोका गया था. दुनिया की लगभग दो-तिहाई आबादी को COVID-19 वैक्सीन (66 प्रतिशत) की कम से कम एक खुराक मिली है. दुनिया भर में वैक्सीन रोल-आउट की अविश्वसनीय गति के बावजूद, 3.5 मिलियन से अधिक COVID-19 मौतों की सूचना दी गई है, क्योंकि पहला टीका दिसंबर 2020 में रोलआउट किया गया था.

ये भी पढ़ें: Shri Ramayana Yatra: पहली भारत गौरव ट्रेन नेपाल के जनकपुर पहुंची

शोधकर्ताओं ने कहा कि चीन को अपनी बड़ी आबादी और बहुत सख्त लॉकडाउन उपायों के कारण इस विश्लेषण में शामिल नहीं किया गया था. टीम ने पाया कि आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई COVID-19 मौतों के आधार पर, अनुमानित 18.1 मिलियन मौतें अध्ययन अवधि के दौरान हुई होंगी यदि टीकाकरण लागू नहीं किया गया होता. मॉडल का अनुमान है कि टीकाकरण ने 14.4 मिलियन मौतों को रोका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: शिवसेना ने बागी 12 विधायकों पर कार्रवाई की मांग की



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)