Karnataka Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 10 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 26 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कर्नाटक में रविवार को एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 4120 मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 91 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का 63,772 पहुंच गया है और अब तक1331 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आए 4000 से ज्यादा मामलों में अकेले बेंगलुरु से 2156 नए केस सामने आए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को निजी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे रविवार से प्रभावी होने वाले COVID रोगियों के लिए 50 प्रतिशत बेड उपलब्ध कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को सहयोग करने की आवश्यकता है, क्योंकि शहर में COVID-10 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
उधर, देश में पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले (Highest Spike in Coronavirus Cases in India) हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों में 38902 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,077,618 पहुंच गई है, वहीं 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 26816 पर पहुंच गई है.
रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी जरूर हुआ है लेकिन पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. अब तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 677423 हो चुकी है.
VIDEO: कर्नाटक के कोविड अस्पताल के अंदर घूमते दिखे जानवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं