विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई

अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है.

दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई
कारागृह विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए टीकाकरण शुरू किया था
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के कारागृह विभाग (Prison Department) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 (Covid Vaccine) रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है.

यूनिटेक मामले में तिहाड़ जेल के हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई

आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के 10,707 कैदियों को कोविड टीके की पहली खुराक और 4,352 को दूसरी खुराक दी गई. रोहिणी जेल में 1,381 कैदियों को पहली खुराक और 412 को दूसरी खुराक मिली है. मंडोली जेल में 3,064 कैदियों को पहली और 2,054 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

यूनिटेक मामले में तिहाड़ जेल के 32 कर्मचारी नपे, 30 निलंबित 2 होंगे बर्खास्त

कारागृह विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ.

पीएम मोदी ने की घोषणा, देश में 15 से 18 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण 3 जनवरी से

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com