पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को कहा कि चीन में कई महीनों से फंसे 23 भारतीय चालक दल वाला मालवाहक जहाज भारत वापस आ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एम.वी. जग जहाज जापान के चिबा पोर्ट की तरफ रवाना हो चुका है और 14 जनवरी को जापान पहुंचेगा, फिर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वदेश लौटेगा. मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है, "चीन में फंसे हमारे सीफर्स भारत वापस आ रहे हैं! जहाज एम.वी. जग आनंद, जिस पर 23 भारतीय चालक दल हैं, चीन में फंसे हुए थे, वे चालक दल अब जापान के चिबा, की ओर रवाना हो रहे हैं, और 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही सका है."
Our Seafarers stuck in China are coming back to India!
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2021
Ship M. V. Jag Anand, having 23 Indian crews, stuck in China, is set to sail toward Chiba,Japan to carry out crew change, will reach India on 14th January.
This could only happen due to strong leadership of @NarendraModi ji
बाद में केंद्रीय मंत्री ने इसमें संशोधन करते हुए बताया कि 14 जनवरी को चालक दल जापान के चिबा पहुंचेगा, उसके बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी कर स्वदेश रवाना होगा.
UPDATE :
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2021
The Seafarers will reach Chiba Port, Japan on 14th January and after following due procedure related to COVID protocols, they will fly back to India.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है,"मैं सीफ़र्स के प्रति ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी के मानवीय दृष्टिकोण की गहराई से सराहना करता हूं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके द्वारा खड़ा हूं!"
चीन ने फंसे भारतीय नाविकों के मुद्दे पर कहा-किसी जहाज को रवाना होने से कभी मना नहीं किया गया
14 जनवरी को जापान पहुंचने के बाद पहले इसका क्रू बदला जाएगा. उसके बाद यह भारत की ओर रवाना होगा. चीनी प्रशासन ने कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के कारण अपने बंदरगाहों पर चालक दल में बदलाव की अनुमति नहीं दी थी.
मालवाहक पोत एमवी जग आनंद 13 जून से चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास खड़ा था. उस पर 23 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में सवार हैं. एक अन्य पोत एमवी अनासतासिया पर 16 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में हैं और यह 20 सितंबर से चीन के कोओफिदियन बंदरगाह के पास खड़ा है और माल के निपटारे का इंतजार कर रहा है. केंद्र सरकार सभी 39 चालक दल को भारत वापस बुलाने के लिए राजनयिक कोशिशें कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं