
भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के गोवा तट के नजदीक एक अभियान चलाकर पनामा के ध्वज वाले जहाज में फंसे चालक दल के तीन सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया, जिनमें दो चीनी और एक इंडोनेशियाई नागरिक शामिल हैं. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के चौथे सदस्य की पहले ही मौत हो गई थी और वह चीनी नागरिक था. बल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बचाए गए चालक दल के सदस्यों को तुरंत गोवा के आईएनएस हंसा ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए एक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
नौसेना के मुताबिक, ‘‘21 मार्च की सुबह भारतीय नौसेना ने गोवा से लगभग 230 समुद्री मील पश्चिम में स्थित पनामा-ध्वजांकित बल्क मालवाहक जहाज एमवी हेइलन स्टार से एक अहम आपात चिकित्सा निकासी (एमईडीईवीएसी) अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.''
बयान के अनुसार, 20-21 मार्च की दरमियानी रात को मुंबई स्थित भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) ने भारतीय नौसेना को सूचित किया कि एमवी हेइलन स्टार के चालक दल के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें तत्काल उन्नत चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है.
नौसेना ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए नौसेना ने दो जहाजों, आईएनएस विक्रांत और दीपक को उनकी तैनाती से हटाकर सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर भेजा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं