विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

पतंजलि और श्री श्री आयुर्वेद के उत्पादों के बाजार में आने से हम चिंतित नहीं : डाबर

पतंजलि और श्री श्री आयुर्वेद के उत्पादों के बाजार में आने से हम चिंतित नहीं : डाबर
बाबा रामदेव की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: डाबर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे बाबा रामदेव के पतंजलि और श्री श्री आयुर्वेद के आयुर्वेदिक उत्पादों के बाजार में आने से कोई चिंता नहीं है। कंपनी ने कहा कि उसके उत्पाद ‘वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित’ हैं और बाजार में नए लोगों के आने और प्रतिस्पर्धा से इसका विस्तार ही होता है।

शहद जैसे उत्पादों की श्रेणी में पंतजलि के उत्पादों के कारण व्यवसाय प्रभावित होने की बात को स्वीकार करते हुए डाबर इंडिया ने कहा कि स्वास्थ्य देखरेख के क्षेत्र में शामिल इस कंपनी को पूर्ण विश्वास है कि ग्राहकों की पसंद को अंतत: गुणवत्ता ही तय करेगी और इसे केवल कीमत के बल से प्रभावित नहीं किया जा सकता।

डाबर इंडिया के सीएफओ ललित मलिक ने कहा , विज्ञान और विश्‍वास के बीच अंतर है। हम जो भी उत्पाद पेश करते हैं वो विज्ञान पद्धतियों पर आधारित हैं। यद्यपि विश्वास आधारित उत्पादों के कारण जरूर कुछ प्रभाव पड़ा है। यह जवाब उन्‍होंने तब दिया जब उनसे  पूछा गया कि क्‍या उनका कारोबार पतंजलि, श्री श्री आयुर्वेद और गुरमीत राम रहीम सिंह की अगुआई वाले डेरा सच्चा सौदा के उत्पादों की बिक्री से प्रभावित हुआ है?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डाबर, श्रीश्री आयुर्वेद, पतंजलि, रामदेव, गुरमीत राम रहीम सिंह, DABUR, Sri Sri Ayerveda, Patanjali, Gurmeet Ram Rahim Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com