विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति धर्मनिरपेक्ष है : RSS प्रमुख मोहन भागवत

भागवत ने पूर्व राष्ट्रपति की बातों को याद करते हुए कहा, '' वह फिर क्षण भर के लिए रुके और उसके बाद कहा कि हम तभी से धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं। हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति ही ऐसी है.'' संघ प्रमुख ने जोर देकर कहा कि भारत पांच हजार वर्षों से एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है.

हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति धर्मनिरपेक्ष है : RSS प्रमुख मोहन भागवत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत की पांच हजार साल पुरानी संस्कृति धर्मनिरपेक्ष है और उन्होंने लोगों से एकजुट रहकर दुनिया के सामने मानव व्यवहार का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण पेश करने का आह्वान किया. बुधवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने लोगों से अपनी मातृभूमि के लिए भक्ति, प्रेम और समर्पण का भाव रखने की अपील की. उन्होंने कहा, ''हम अपनी मातृभूमि को हमारी राष्ट्रीय एकता का एक जरूरी हिस्सा मानते हैं.''

कुछ वर्ष पहले 'घर वापसी' विवाद के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी मुलाकात का संदर्भ देते हुए भागवत ने कहा, ''उन्होंने (प्रणब ने) कहा था कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष है. वह कुछ देर के लिए चुप रहे और उसके बाद कहा कि हम हमारे संविधान की वजह से ही धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं, बल्कि संविधान की रचना करने वाले महान नेताओं के कारण भी धर्मनिरपेक्ष हैं क्योंकि वे धर्मनिरपेक्ष थे.''

भागवत ने पूर्व राष्ट्रपति की बातों को याद करते हुए कहा, '' वह फिर क्षण भर के लिए रुके और उसके बाद कहा कि हम तभी से धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं। हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति ही ऐसी है.'' संघ प्रमुख ने जोर देकर कहा कि भारत पांच हजार वर्षों से एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है.

संघ के वरिष्ठ प्रचारक रंगा हरि की पुस्तक 'पृथ्वी सूक्त' के विमोचन कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''ऐसा है....हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति ही धर्मनिरपेक्ष है. सभी तत्व ज्ञान में यही निष्कर्ष है. संपूर्ण विश्व एक परिवार है और यही हमारी भावना है. यह कोई सिद्धांत नहीं है....इसे जानिए, महसूस कीजिए और उसके बाद इसके अनुसार व्यवहार करें.'' भागवत ने कहा, ''हमारे देश में ढेर सारी विविधता है. एक-दूसरे से मत लड़िए। अपने देश को दुनिया को यह सिखाने में सक्षम बनाएं कि हम एक है.'' उन्होंने कहा कि यही भारत के अस्तित्व का एकमात्र लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें:-

हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बंद कर दी बिजली-पानी की सप्लाई, जानें कैसे हैं हालात
NDTV Explains: क्या मोसाद को 3 दिन पहले मिल चुका था हमास के हमले का इनपुट, इजिप्ट का क्या है दावा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: