
राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार रात को ब्लैकआउट के बीच भारी गोलाबारी की आवाज सुनी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भारी आवाज सुनी गई हैं. पुलिस के मुताबिक शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.कुछ ऐसी ही जानकारी एनडीटीवी की संवाददाता हर्षा कुमारी सिंह ने भी थी. यह बाकया हुआ उस समय वो अपने एक सहयोगी के साथ जैसलमेर की ओर जा रही थीं. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.
एनडीटीवी की संवाददाता ने क्या देखा
हर्षा कुमारी सिंह ने बताया कि वो अपने सहयोगी श्रीकांत के साथ जैसलमेर पहुंचने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने शहर से पहले आसमान में दोनों तरफ से लाइटें आते हुए देखीं. वो एक पुल पर रुकी थीं. वहां सेना की एक गाड़ी खड़ी थी. उसमें मौजूद जवानों ने उन्हें आबादी वाले इलाकों में जाने से रोका. उनका कहना था कि पाकिस्तान की तरफ से हो रही कार्रवाई का इधर से जवाब दिया जा रहा है. ऐसे में आपके लिए हालात खराब हो सकते हैं. इसलिए आप सुरक्षित जगह पर चली जाएं.
श्रीकांत ने जैसलमेर में अपने परिवार और अन्य लोगों से बातचीत के बाद बताया कि लोगों ने अचानक से धमाके की आवाज सुनी. इससे लोग घबरा गए. इलाके में पुलिस पहुंच गई थी. वह लोगों को घर अंदर जाने के लिए कह रही थी.लोगों ने श्रीकांत को बताया कि उन्होंने आसमान में जलती-बुझती लाइटें देखीं और धमाके में भी सुने.इन बात की तस्दीक हर्षा और श्रीकांत ने भी की उन्होंने भी आसमान में ब्लिंक करती हुई लाल रंग लाइटें देखीं.इसके कुछ देर बाद ही तेज रोशनी का गोला देखा और धमाके की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि ये धमाके आबादी के पास हुए. इससे कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से किसी तरह की आधाकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: राजौरी में ना-PAK गोलीबारी के बीच डटे हैं बाशिंदे, बोले- बंदूकें थमेंगी, गेहूं फिर उगेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं