विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी Vs राहुल गांधी: चैलेंज और जवाब, कौन पड़ा भारी?

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान एक घंटा 24 मिनट के अपने भाषण में नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का एक-एक करके करारा जवाब दिया. आइए एक नजर में बताते हैं, राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए थे और पीएम मोदी ने उनका कैसे जवाब दिया.

  • पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान एक घंटा 24 मिनट तक भाषण दिया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का एक-एक करके जवाब दिया.
  • पीएम ने इसका जवाब भी दिया कि क्या ट्रंप ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ जंग रोकने को कहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का एक-एक करके करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने सदन में एक घंटा 24 मिनट तक भाषण दिया, इस दौरान उन्होंने ट्रंप के कहने पर सरेंडर, संघर्षविराम, कमजोर विदेश नीति, राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी जैसे तमाम आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया. आइए एक नजर में बताते हैं, राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए थे और पीएम मोदी ने उनका किस तरह जवाब दिया.

राहुल गांधी का चैलेंजः पीएम मोदी सदन में बताएं कि ट्रंप की सीजफायर रुकवाने की बात झूठ है. पीएम में इंदिरा गांधी का आधा साहस भी है तो सदन में इस बात का जवाब दें.

पीएम मोदी का जवाबः विश्व के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा था.

राहुल गांधी का आरोप - इन्होंने ट्रंप के कहने पर सरेंडर कर दिया.
पीएम मोदी का जवाब - जब हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया, तब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन करके कहा- अब बस करो. दुनिया के किसी नेता ने हमसे ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने ऑपरेशन के दौरान मुझसे बात करने की कोशिश की, मैं फोन नहीं उठा पाया. बाद में बात हुई तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जवाब था- अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल गांधी का आरोप - इन्होंने 22 मिनट बाद पाकिस्तान को बता दिया कि हम लड़ना नहीं चाहते.
पीएम मोदी का जवाब - हमने पाकिस्तान को बता दिया कि हमने अपना लक्ष्य 100% हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने निर्लज्ज होकर आतंकियों के साथ खड़े रहने का फैसला किया. हम तैयार थे. हम भी मौके की तलाश में थे. फिर भारत की सेना ने करार जवाब दिया और प्रचंड प्रहार कर पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया.

राहुल गांधी का दावा - इंडिया गठबंधन के सभी नेता सरकार के साथ खडे़ रहे.
पीएम मोदी का जवाब - दुनिया के देशों ने हमारा समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला, दुर्भाग्य है. हमले के तीन-चार दिन के बाद ही उछलने लगे और कहने लगे- कहां गई 56 इंच की छाती. इन्हें लगा कि हमने इन्हें गिरा दिया.

राहुल गांधी - इनकी विदेश नीति फेल है. दुनिया के किसी देश ने पाकिस्तान की आलोचना नहीं की.
पीएम मोदी - दुनिया के किसी देश ने हमें अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है.

राहुल गांधी - मुनीर ट्रंप के साथ लंच कर रहा है, अब ये न्यू नॉर्मल है.
पीएम मोदी - अब (पाकिस्तान) भारत पर हमला करेगा तो घुस के मारेंगे, ये है न्यू नॉर्मल.

राहुल गांधी का आरोप - मोदी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी.
पीएम मोदी - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने एटमी धमकियों को दरकिनार कर दिया. ये पहली बार हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com