
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा है. उन्होंने पाकिस्तान को हमले की सूचना पहले दिए जाने को लेकर कहा है कि यह कोई चूक नहीं थी, बल्कि यह एक अपराध था. और देश को सच्चाई जानने का हक है.राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की चतुराई महज संयोग नहीं है, बल्कि भयावह है. उन्होंने राहुल पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है.
अमित मालवीय ने क्या कहा है
मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, '' भारत के फायदे और नेता विपक्ष के नीयत का भंडाफोड़ करने के लिए मैं डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का 11 मई का बयान फिर से पोस्ट कर रहा हूं. ''
Rahul Gandhi's daftness is not merely incidental—it is sinister. He is speaking the language of Pakistan.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 19, 2025
For the benefit of India, and to expose the intent of the Leader of the Opposition, I am reposting the statement of DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai, dated 11.05.2025:… https://t.co/NBqHRPvdLR pic.twitter.com/UeJ5vj1vzV
उन्होंने लिखा है, ''हालांकि हमने ऑपरेशन सिंदूर के तत्काल बाद अपने समकक्ष से संपर्क कर आतंक के केंद्रों पर हमला करने की अपनी बाध्यता के बारे में बताने का प्रयास किया था, लेकिन हमारे इस अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि एक अपरिहार्य कठोर प्रतिक्रिया जल्द ही होगी.हम निश्चित रूप से तैयार थे…''
उन्होंने लिखा है,''मैं दोहराता हूं, यह बिल्कुल विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के बयान से मेल खाता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी जारी की थी. अब इसे जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जैसे कि चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले दी गई थी.''
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने लिखा है, ''राहुल गांधी को तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से बचना चाहिए.भारत जानता है कि कौन सच बोल रहा है.''
ये भी पढ़ें: वह दिल्ली कहकर जाती थी... पिता ने ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन पर बताई चौंकाने वाली बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं