केरल के सीएम ओमन चांडी की फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी का हमशक्ल अगले महीने राज्य की यात्रा पर आ रहा है। चांडी की तरह दिखने वाले हसन अल-आसिरी सऊदी अरब के नागरिक हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह मुख्यमंत्री से भी मिलना चाहते हैं।
यह वाकया एक महीने पहले का है, जब किसी शख्स ने हसन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हसन तेल समृद्ध देश सऊदी अरब के जिजान इलाके में रहते हैं।
कुछ ही वक्त में केरल के लोगों ने हसन को ढूंढ लिया और उन्हें चांडी की तस्वीर दिखाई। हसन को जब पता चला कि उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, तो उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मिलने की इच्छा जताई।
चांडी के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने हसन की तस्वीर देखी तो वह भी काफी खुश हुए। उन्होंने कहा, 'अगर हसन उनसे (चांडी) मिलने के लिए यहां आते हैं तो, मुख्यमंत्री उनसे मिलकर खुश होंगे।'
हसन के यहां रमजान की समाप्ति के बाद आने की संभावना है। हाल ही में चांडी के एक दूसरे हमशक्ल को कनाडा में देखा गया था।
यह वाकया एक महीने पहले का है, जब किसी शख्स ने हसन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हसन तेल समृद्ध देश सऊदी अरब के जिजान इलाके में रहते हैं।
कुछ ही वक्त में केरल के लोगों ने हसन को ढूंढ लिया और उन्हें चांडी की तस्वीर दिखाई। हसन को जब पता चला कि उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, तो उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मिलने की इच्छा जताई।
चांडी के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने हसन की तस्वीर देखी तो वह भी काफी खुश हुए। उन्होंने कहा, 'अगर हसन उनसे (चांडी) मिलने के लिए यहां आते हैं तो, मुख्यमंत्री उनसे मिलकर खुश होंगे।'
हसन के यहां रमजान की समाप्ति के बाद आने की संभावना है। हाल ही में चांडी के एक दूसरे हमशक्ल को कनाडा में देखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, ओमन चांडी, केरल के सीएम चांडी, चांडी का हमशक्ल, हसन अल आसिरी, Kerala, Chandy's Lookalike, Oomen Chandy