आरा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बिहार बीमारू राज्य नहीं है तो उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है, लेकिन अगर बिहार सचमुच विकसित हो गया है तो मदद किस बात की?
पीएम ने कहा, 'पहले बिहार को बीमारू राज्य कहने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है। सीएम साहब, आपके मुंह में घी-शक्कर। आपकी बात को स्वीकार करता हूं और अगर बिहार बीमारू राज्य की सूची से बाहर आ गया तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे और पूरे देश को होगी। सीएम नीतीश कुमार के इस कथन का स्वागत करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम हैरान हैं, एक तरफ सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि हम बीमारू राज्य नहीं है और दूसरी तरफ सब मांगते रहते हैं। अगर देश को आगे बढ़ना है तो पश्चिमी राज्यों के विकास के साथ पूर्वी इलाकों को भी आगे बढ़ाना होगा।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'बिहार ने अब तक मिली सरकारी सहायता का भी पूरा उपयोग नहीं किया है। उन्होंने कहा, अटल जी की सरकार ने बिहार को दस हजार करोड़ का पैकेज दिया था, लेकिन उसमें से केवल नौ हजार करोड़ की खर्च हुए, जोकि यह बताता है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कुछ गड़बड़ी है।'
पीएम ने कहा, 'पहले बिहार को बीमारू राज्य कहने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है। सीएम साहब, आपके मुंह में घी-शक्कर। आपकी बात को स्वीकार करता हूं और अगर बिहार बीमारू राज्य की सूची से बाहर आ गया तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे और पूरे देश को होगी। सीएम नीतीश कुमार के इस कथन का स्वागत करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम हैरान हैं, एक तरफ सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि हम बीमारू राज्य नहीं है और दूसरी तरफ सब मांगते रहते हैं। अगर देश को आगे बढ़ना है तो पश्चिमी राज्यों के विकास के साथ पूर्वी इलाकों को भी आगे बढ़ाना होगा।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'बिहार ने अब तक मिली सरकारी सहायता का भी पूरा उपयोग नहीं किया है। उन्होंने कहा, अटल जी की सरकार ने बिहार को दस हजार करोड़ का पैकेज दिया था, लेकिन उसमें से केवल नौ हजार करोड़ की खर्च हुए, जोकि यह बताता है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कुछ गड़बड़ी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं