 
                                            ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' (One nation, one election) पर गठित उच्च स्तरीय समिति ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए अधिकृत राज्य निर्वाचन आयोगों (State Election Commissions) के साथ उनके विचार जानने के लिए परामर्श शुरू किया. पिछले साल सितंबर में गठित, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता वाली समिति को लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर जल्द से जल्द विचार करने और सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समिति ने राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, दिल्ली और चंडीगढ़ के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त संजय श्रीवास्तव और हरियाणा के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त दलीप सिंह से मुलाकात की.
निर्वाचन आयोग को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभा और राज्य विधान परिषद चुनाव कराने का अधिकार है.
समिति के नए सचिव राजीव मणि भी परामर्श के दौरान उपस्थित थे. मणि कानून मंत्रालय में विधायी सचिव भी हैं.
इस मसले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में पूर्व प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ परामर्श किया था. साथ ही कोविंद ने मेघालय उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने इस विषय पर अपनी राय दी.
ये भी पढ़ें :
* असली NCP को लेकर निर्वाचन आयोग के फैसले की शरद पवार गुट ने निंदा की 
* लोकतंत्र में बहुमत महत्व रखता है: निर्वाचन आयोग के फैसले पर अजित पवार 
* चुनाव प्रचार अभियान में बच्चों का इस्तेमाल ना करें राजनीतिक दल : चुनाव आयोग का निर्देश 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
