कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
कश्मीर घाटी में पिछले दिनों झड़पों में घायल हुए एक युवक की मौत के साथ मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 44 तक पहुंच गई। शुक्रवार को होने वाली नमाज के दौरान भीड़ जुटने और इसके मद्देनजर कानून-व्यवस्था को खतरा होने की आशंका के चलते घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में झड़पों में घायल हुए इश्तियाक अहमद की सोउरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई।
विगत 8 जुलाई को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हो रही हैं। युवक की आज हुई मौत के साथ मारे गए लोगों की संख्या 44 तक पहुंच गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि कल हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन आज ऐहतियाती तौर पर प्रशासन ने कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार की नमाज के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ जुटेगी जो आमतौर पर हिंसक प्रदर्शनों में बदल जाती है।’’ स्कूलों को दोबारा खोले जाने के लिए अधिकारियों ने चार जिलों-बारामूला, बांदीपुरा, बडगांव और गांदरबल में कल कर्फ्यू में ढील दी थी।
हालांकि इन जिलों में ज्यादातर स्कूल बंद ही रहे क्योंकि अभिभावकों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। घाटी में मोबाइल टेलिफोन सेवा और मोबइल इंटरनेट सेवा आज चौदहवें दिन भी बंद रही। अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल और कफ्र्यू के कारण यहां दो हफ्ते से जनजीवन ठप है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में झड़पों में घायल हुए इश्तियाक अहमद की सोउरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई।
विगत 8 जुलाई को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हो रही हैं। युवक की आज हुई मौत के साथ मारे गए लोगों की संख्या 44 तक पहुंच गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि कल हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन आज ऐहतियाती तौर पर प्रशासन ने कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार की नमाज के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ जुटेगी जो आमतौर पर हिंसक प्रदर्शनों में बदल जाती है।’’ स्कूलों को दोबारा खोले जाने के लिए अधिकारियों ने चार जिलों-बारामूला, बांदीपुरा, बडगांव और गांदरबल में कल कर्फ्यू में ढील दी थी।
हालांकि इन जिलों में ज्यादातर स्कूल बंद ही रहे क्योंकि अभिभावकों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। घाटी में मोबाइल टेलिफोन सेवा और मोबइल इंटरनेट सेवा आज चौदहवें दिन भी बंद रही। अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल और कफ्र्यू के कारण यहां दो हफ्ते से जनजीवन ठप है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, कश्मीर, कश्मीर हिंसा, बुरहान वानी, Jammu Kashmir, Kashmir, Kashmir Violence, Burhan Vani