विज्ञापन
Story ProgressBack

गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम

गंगा दशहरा के दिन ही गंगा पृथ्वी पर आई थीं. गंगा दशहरा का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है और इसी के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हैं.

Read Time: 2 mins
गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम
नई दिल्ली:

हापुड़ तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा दशहरा के मौके पर अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की. बृजघाट के सभी घाटों पर लोग खचाखच भरे हुए नजर आए. देर रात तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंच गए. इस वजह से हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली. 

आपको बता दें आज के दिन गंगा पृथ्वी पर आई थीं और इसलिए आज के दिन को गंगा दशहरे के नाम से जाना जाता है. गंगा दशहरा का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है और इसी के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हैं. वहीं लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के भी खास बंदोबस्त यहां किए गए हैं. गंगा में गोताखोर भी तैनात किए गए हैं. वहीं दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे को डायवर्ट किया गया है.

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर ब्रजघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. उनको कोई भी परेशानी ना हो इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. रास्तों को डायवर्ट किया गया है. गंगा में नांव में गोताखोरों के साथ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है.

गंगा स्नान करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा दशहरा पर यहां पर सभी लोग गंगा स्नान करते हैं. आस्था के लिए लोग यहां आते हैं. माना जाता है, गौरव पांडव ने मुक्ति के लिए अपने पूर्वजो का यहां पर दीपदान किया था और इस वजह से लोगों के अंदर आस्था बढ़ रही है. गंगा दशहरे के दिन ही गंगा मां का अवतरण हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, पीयूष गोयल की ली जगह
गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Next Article
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;