तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है, इस पर अब कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक राजनीतिक संगठन को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है और कांग्रेस हर किसी की आस्था का सम्मान करती है. हमारा विचार पूरी तरह स्पष्ट है और सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश से कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि ये उनके निजी विचार हो सकते हैं, लेकिन मैं स्टालिन से सहमत नहीं हूं. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता, वह बीमारी के समान ही है.
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, Karnataka Minister Priyank Kharge says, "Any religion that does not promote equality or does not ensure you have the dignity of being human is not religion,… pic.twitter.com/lQcpB5s6aY
— ANI (@ANI) September 4, 2023
उदयनिधि स्टालिन (मंत्री तमिलनाडु सरकार) को वो बयान जिस पर मचा है बवाल
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें हमें ख्त्म करना है, हम सिर्फ़ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीज़ें हैं, जिनका विरोध नहीं कर सकते, उन्हें ख़त्म करना है. सनातन भी ऐसा ही है, सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना है.
सनातन धर्म देश की आस्था और पहचान : शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सनातन धर्म के लिए लिखा कि सनातन धर्म शाश्वत सत्य, जीवन जीने का तरीका और अस्तित्व का प्रतीक है. सनातन धर्म ने लंबे समय तक आक्रमणकारियों के हमलों झेला है, फिर भी वह ना केवल जीवित रहा, बल्कि फला-फूला. सनातन धर्म देश की आस्था और पहचान है. "जो कोई भी सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करता है वह इस बात से अनभिज्ञ है कि इसका क्या मतलब है."
कार्ति चिदंबरम ने भी किया उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन
कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. सनातन धर्म जातिगत भेदभाव पर आधारित समाज के लिए एक संहिता के अलावा और कुछ नहीं है. सनातन धर्म के पैरोकार पुराने दौर को वापस लाने की कोशिश में हैं. जाति भारत के लिए अभिशाप है.
वोट बैंक और तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के इस बयान पर कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ऐसे बयान वोट बैंक, तुष्टिकरण की सियासत के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया गया. आप सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही. वोट बैंक-तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान का अपमान किया.
इस मुद्दे पर राहुल , नीतीश और तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं : रविशंकर प्रसाद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है, इस पर अब कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक राजनीतिक संगठन को अपने विचार रखने की आजादी है और कांग्रेस हर किसी की आस्था का सम्मान करती है. हमारा विचार स्पष्ट है और सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश से कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि ये उनके निजी विचार हो सकते हैं, लेकिन मैं स्टालिन से सहमत नहीं हूं. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता, वह बीमारी के समान ही है.
उदयनिधि स्टालिन (मंत्री तमिलनाडु सरकार) को वो बयान जिस पर मचा है बवाल
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें हमें ख्त्म करना है, हम सिर्फ़ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीज़ें हैं, जिनका विरोध नहीं कर सकते, उन्हें ख़त्म करना है. सनातन भी ऐसा ही है, सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना है.
सनातन धर्म देश की आस्था और पहचान : शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सनातन धर्म के लिए लिखा कि सनातन धर्म शाश्वत सत्य, जीवन जीने का तरीका और अस्तित्व का प्रतीक है. सनातन धर्म ने लंबे समय तक आक्रमणकारियों के हमलों झेला है, फिर भी वह ना केवल जीवित रहा, बल्कि फला-फूला. सनातन धर्म देश की आस्था और पहचान है. "जो कोई भी सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करता है वह इस बात से अनभिज्ञ है कि इसका क्या मतलब है."
कार्ति चिदंबरम ने भी किया उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन
कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. सनातन धर्म जातिगत भेदभाव पर आधारित समाज के लिए एक संहिता के अलावा और कुछ नहीं है. सनातन धर्म के पैरोकार पुराने दौर को वापस लाने की कोशिश में हैं. जाति भारत के लिए अभिशाप है.
वोट बैंक और तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के इस बयान पर कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ऐसे बयान वोट बैंक, तुष्टिकरण की सियासत के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया गया. आप सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही. वोट बैंक-तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान का अपमान किया.
इस मुद्दे पर राहुल , नीतीश और तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं : रविशंकर प्रसाद
वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे बयान से पता चलता है कि घमंडिया संगठन की सोच हिंदू विरोधी है. और इस मुद्दे पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ख़ामोश क्यों हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं