तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान मुश्किल में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दो जगहों पर दिल्ली और मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उधर, सियासी हंगामा भी बढ़ता जा रहा है और बीजेपी को एक बार फिर विपक्ष का हमला बोलने का मौका मिल गया है. इस बीच कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है.
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है. उन्होंने कहा कि कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीज़ें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें ख़त्म करना है. उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म भी ऐसा ही है और सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है. बीजेपी ने डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है, हालांकि बाद में उदयनिधि स्टालिन ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि उन लोगों को मिटाने की बात कभी नहीं की, जो सनातन धर्म को मानते हैं.
उदयनिधि स्टालिन (मंत्री तमिलनाडु सरकार) को वो बयान जिस पर मचा है बवाल
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें हमें ख्त्म करना है, हम सिर्फ़ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीज़ें हैं, जिनका विरोध नहीं कर सकते, उन्हें ख़त्म करना है. सनातन भी ऐसा ही है, सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना है.
कार्ति चिदंबरम ने भी किया उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन
कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. सनातन धर्म जातिगत भेदभाव पर आधारित समाज के लिए एक संहिता के अलावा और कुछ नहीं है. सनातन धर्म के पैरोकार पुराने दौर को वापस लाने की कोशिश में हैं. जाति भारत के लिए अभिशाप है.
वोट बैंक और तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के इस बयान पर कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ऐसे बयान वोट बैंक, तुष्टिकरण की सियासत के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया गया. आप सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही. वोट बैंक-तुष्टिकरण की सियासत के लिए संस्कृति का अपमान का अपमान किया.
इस मुद्दे पर राहुल , नीतीश और तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं : रविशंकर प्रसाद
वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे बयान से पता चलता है कि घमंडिया संगठन की सोच हिंदू विरोधी है. और इस मुद्दे पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ख़ामोश क्यों हैं.
उदयनिधि स्टालिन को देश से माफी मांगनी चाहिए : अनुराग ठाकुर
NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि इसके लिए उदयनिधि स्टालिन को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. कुछ वोट पाने के लिए, ध्रुवीकरण करके लाभ लेने के लिए. ये उनकी असली मानसिकता दर्शाता है, जिसके तहत वो पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. बस बांटने और राज करने के लिए. बड़ा सवाल ये है कि ये घमंडिया गठबंधन कांग्रसे और अन्य सहयेगी पार्टियां फूट डालो और राज करो की राजनीति से कुछ हासिल करना चाहता है. उदहारण के रूप में आप बंगाल, यूपी और बिहार जहां घमंडियां गठबंधन है. वहां वो ये सब करके इससे कुछ लाभ लेना चाहते हैं और हिंदुओं को बुरा महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बार-बार दिखाया है कि वे हिंदू विरोधी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं