विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

कर्नाटक : जनार्दन रेड्डी के करीबी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया, ड्राइवर ने चिट्ठी में लिखा था नाम

कर्नाटक : जनार्दन रेड्डी के करीबी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया, ड्राइवर ने चिट्ठी में लिखा था नाम
ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि भीमा नायक (तस्वीर) ने रेड्डी की मदद की थी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भीमा नायक को जनार्दन रेड्डी का करीबी बताया जा रहा है
नायक का नाम ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था
ऐसा दावा किया गया है कि नायक ने ही रेड्डी के काले धन को सफेद करवाया था
बेंगलुरू: कर्नाटक की मांड्या पुलिस ने एक विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी की कथित खुदकुशी के सिलसिले में एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम ड्राइवर के सुसाइड नोट में दर्ज था. रमेश के सी ने छह दिसंबर को मांड्या जिले के मद्दुर में जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में बेंगलुरु के विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक के कथित गैर-कानूनी कार्यों का खुलाया किया था और अधिकारी और उनके निजी ड्राइवर मोहम्मद को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
 
reddy
रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए

रमेश ने साथ ही आरोप लगाया था कि उसके जीवन को खतरा था क्योंकि वह अधिकारी के सभी कथित गैर-कानूनी कार्यों के बारे में जानता था. साथ ही उसे इस बात की भी जानकारी थी कि नायक ने किस प्रकार खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी के लिए हाल ही में रूपये बदलवाए थे. पुलिस ने यहां बताया, ‘मांड्या पुलिस के दल ने भीमा नायक और मोहम्मद को आज एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.’ सुसाइड नोट में साथ ही इस बात का दावा किया गया है कि नायक की मदद से रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रूपये को सफेद धन में बदलवाया. मांड्या पुलिस ने रमेश की खुदकुशी के मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है. आपराधिक जांच विभाग भी मामले की जांच कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, मांड्या, भूमि अधिग्रहण अधिकारी, Karnataka, Mandya, जनार्दन रेड्डी, Janardan Reddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com