प्रभावशाली लोगों को कथित रूप से ब्लैकमेल करने के आरोप में अर्चना नाग की गिरफ्तारी के लगभग 15 दिनों बाद, उनके पति जगबंधु चंद को शुक्रवार को भुवनेश्वर में उनके सत्य विहार आवास से गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने कहा. उन्होंने कहा कि दंपति पर राजनेताओं, व्यापारियों और फिल्म निर्माताओं सहित अन्य प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोप है.
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, "हमने जगबंधु चंद को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कथित रैकेट से संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
चंद को गिरफ्तार करने में देरी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "हम सबूतों का विश्लेषण कर रहे थे और मामले की जांच कर रहे थे. एक बार प्रथम दृष्टया स्थापित होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया." अर्चना 6 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद से झारपाड़ा विशेष जेल में बंद है. चांद को भी उसी जेल में भेजा गया है.
पुलिस ने कहा कि केवल चार वर्षों में, दंपति ने ₹ 30 करोड़ की संपत्ति अर्जित की, जिसमें एक महलनुमा घर, शानदार कारें और एक घोड़ा शामिल है.
यह भी पढ़ें -
-- मध्यप्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में 5 साल की बच्ची की मौत
-- उत्तराखंड में जनजाति समुदायों ने पीएम मोदी को भेंट में दिया ‘भोजपत्र'
VIDEO: ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी में अगला पीएम बनने के लिए रेस शुरू, ऋषि सुनक भी हैं दौड़ में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं