विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

ओडिशा बीजेपी नेता ने महिला पुलिसकर्मी को मारा "धक्का", वीडियो हुआ वायरल

ओडिशा में नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने बुधवार को संबलपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धक्का देकर विवाद खड़ा कर दिया.

घटना संबलपुर में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई

भुवनेश्वर:

ओडिशा में एक भाजपा नेता द्वारा महिला पुलिसकर्मी को कथिततौर पर धक्‍का देने का मामला सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने बुधवार को संबलपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धक्का देकर विवाद खड़ा कर दिया. संबलपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्रा ने हालांकि, आरोप को खारिज कर दिया. उन्‍होंने उल्‍टा धनुपाली थाने की प्रभारी अनीता प्रधान पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना संबलपुर में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. कानून-व्यवस्था की 'बिगड़ती' स्थिति को लेकर पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है, जिसके तहत यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. प्रधान ने दावा किया कि जब भाजपा कार्यकर्ता परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तो उनका और मिश्रा का आमना-सामना हुआ, तब मिश्रा ने पूछा कि वह कौन हैं.

प्रधान ने कहा, "जब मैंने अपनी पहचान बताई, तो उन्होंने मुझ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और मुझे डकैत कहा. जब मैंने पूछा कि वह इस तरह के आरोप क्यों लगा रहे हैं, तो उन्होंने मुझे धक्का दे दिया." हालांकि, मिश्रा ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह यह सुनकर आगे आए थे कि पुलिस महिला कार्यकर्ताओं को 'प्रताड़ित' कर रही है.

उन्होंने कहा, "लेकिन पुलिस अधिकारी (प्रधान) ने मुझे बताया कि मैं पुलिस के खिलाफ बहुत बोल रहा हूं और मुझे धक्का दिया. लेकिन मैंने उन्हें धक्का नहीं दिया. चूंकि, पुलिस के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, इसलिए उन्होंने साजिश रची... मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं।”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com