विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2013

ओडिशा में मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर

नई दिल्ली / भुवनेश्वर: ओडिशा के मलकानगिरी में पुलिस और जिला वोलेनटियर फोर्स के साझा ऑपरेशन में 14 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि मारे गए नक्सली उस समूह के सदस्य थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा घाटी में कुछ महीने पहले कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी थी।

पुलिस को इलाके में इन नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल ने घेरकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जिला स्वयंसेवी बल के साथ जंगल में छापेमारी की।

पुलिस महानिरीक्षक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने आईएएनएस को बताया, मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं और हथियार भी जब्त किए गए हैं। भुवनेश्वर से 600 किलोमीटर दूर स्थित मल्कानगिरी नक्सलियों का प्रमुख गढ़ माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा नक्सली मुठभेड़, मलकानगिरी, माओवादी ढेर, Odisha Maoists Killed, Odisha Naxal Encounter, Malkangiri